ETV Bharat / state

फोन कॉल फ्रॉड: दोस्त बनकर किया फोन, खाते से निकाल लिए 1 लाख रुपये

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:58 AM IST

एक ठग ने एक युवक को दोस्त बनकर फोन किया. बताया जा रहा है कि ठग ने युवक के खाते में पहले 10 रुपये जमा कर दिए. उसके बाद आरोपी ने 5 बार में युवक के खाते से लाखों रुपए निकाल लिए.

1-lakh-94-thousand-rupees-withdrawn-from-account-in-sonipat-case-registered
सोनीपत: दोस्त बनकर खाते से निकाले एक लाख 94 हजार रुपये

सोनीपत: जिले में एक अनोखे तरीके से की गई ठगी का मामला (Phone call Fraud case) सामने आया है. पीड़ित युवक की मानें तो एक आरोपी ने उसके पास फोन किया और आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हारा दोस्त बोल रहा हूं. बता दें कि युवक उस फोन करने वाले आरोपी के झांसे में आ गया.

युवक की शिकायत पर महिला थाना खानुपर कलां की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि राजस्थान के माधोपुर निवासी तक्षय सीठा ने बताया कि मेरी मां बीपीएस महिला विवि में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. युवक ने बताया कि मैं महिला विवि के क्वार्टर में ही रहता हूं.

ये भी पढ़ें: अंबाला में 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी, पेमेंट ऐप के जरिए हुआ फ्रॉड

तक्षय के अनुसार 7 जून को शाम करीब साढ़े चार बजे एक फोन आया. आरोपी ने युवक से दोस्त बनकर बात की. आरोपी ने पहले मेरे खाते में 10 रुपये जमा किए. इसके बाद आरोपी ने मेरे खाते से तीन बार 25-25 हजार रुपये निकाले. फिर 20 हजार और अंत में 99 हजार 980 रुपये निकाल लिए.

ये भी पढ़ें: पानीपत: नेट बैंकिंग चालू कराने को लेकर किशनपुरा के युवक से ऑनलाइन ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.