ETV Bharat / state

हरियाणा: देवीलाल विश्वविद्यालय में गार्ड्स ने छात्रों से की मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 9:22 PM IST

sirsa university students beaten video
sirsa university students beaten video

सिरसा की चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal university Sirsa) में सोमवार को छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान यूनिवर्सिटी में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने छात्रों के साथ धक्का मुक्की की थी. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal university Sirsa) में सोमवार को छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर वाइस चांसलर ऑफिस का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान यूनिवर्सिटी में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा छात्रों के साथ धक्का मुक्की की गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह गार्ड्स द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

बता दें कि, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा को कोविड नियमों के साथ खोल दिया गया है. विश्वविद्याल के खुलते ही छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. विद्यार्थियों का कहना है कि लॉकडाउन के समय क्लासेज ऑनलाइन लगी थी, लेकिन छात्र और छात्राओं का कहना है कि हमारी ऑनलाइन क्लासेज भी टीचर्स के द्वारा बहाना बनाकर नहीं लगाई गई. छात्रों का कहना है कि अब यूनिवर्सिटी ने एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. केवल ऑफलाइन परीक्षा का ही उसमें ऑप्शन दिया गया है.

देवीलाल विश्वविद्यालय में गार्ड्स ने छात्रों से की मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

ये भी पढ़ें- चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी ने जारी की ऑफलाइन परीक्षा की डेट शीट, छात्रों ने कर दिया हंगामा

ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी (Students protest offline exam Sirsa) जब यूनिवर्सिटी में पहुंचे तो उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घुसने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी. तब जाकर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को अंदर आने दिया गया. वहीं जब छात्रों ने वाइस चांसलर ऑफिस का घेराव कर वाइस चांसलर से मिलने की मांग की तो वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा छात्रों के साथ धक्का मुक्की की गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला के कार्यक्रम में जमकर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

Last Updated :Jun 30, 2021, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.