ETV Bharat / state

अब सिरसा में ट्रिपल-टी फॉर्मूले से स्वास्थ्य विभाग करेगा कोरोना को कंट्रोल!

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:32 PM IST

सिरसा में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने थ्री टी फार्मूले पर फोकस करना शुरू कर दिया, ताकि कोरोना से निपटा जा सके.

sirsa health department triple three formula for corona virus
अब सिरसा में ट्रिपल-टी फॉर्मूले से स्वास्थ्य विभाग करेगा कोरोना को कंट्रोल!

सिरसा: जिले में कोरोना से अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं. बड़ी बात ये है कि मरने वालों में 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोगों की संख्या अधिक है. सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि ये आंकड़े 40 की आयु पार कर चुके लोगों के लिए चौंकाने वाले हैं, क्योंकि अभी कोरोना गया नहीं है. लोग कोरोना को अब भी हल्के में ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. खासकर 40 से अधिक उम्र पार कर चुके लोगों को अधिक एहतियात बरतने की आवश्यकता है. डॉक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस महामारी से पार पाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जनसहयोग के बिना ये सब इतना आसान नहीं है.

अब सिरसा में ट्रिपल-टी फॉर्मूले से स्वास्थ्य विभाग करेगा कोरोना को कंट्रोल!

ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांडः परिवार से मिले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू

सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग फिलहाल थ्री टी के फार्मूला पर फोकस कर रहा है. उन्होंने बताया कि मृत्यु दर को कम करने के लिए सबसे पहला फार्मूला है ट्रैसिंग. मरीज का जल्द से जल्द पता लगाना. दूसरा है टेस्टिंग, जैसे ही कोरोना संभावित मरीज ट्रेस हो जाए तो उसकी तुरंत टेस्टिंग की जाए. तीसरा है उपचार, टेस्टिंग रिपोर्ट के आधार पर ही जल्द से जल्द मरीज का उपचार शुरू किया जा सकता है. इसके लिए 30 टीम काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.