ETV Bharat / state

त्योहारों के सीज़न में सड़क पर घूम रहे 'शैतान', इन टिप्स को पढ़कर चेन स्नैचिंग से हो जाइए सावधान

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2023, 10:00 PM IST

Savdhan Sirsa Chain snatching Alert Crowded Area Stop Chain Snatching Tips Sirsa Haryana News
त्योहारों के सीज़न में सड़क पर घूम रहे 'शैतान'

Savdhan Sirsa : त्योहारों के मौसम में जहां जमकर शॉपिंग होती है, मार्केट एरिया लोगों से भरे हुए नज़र आते हैं, महिलाएं भी ज्वैलरी पहनी नज़र आती हैं तो वहीं एक तरफ ऐसे शातिर भी है जो घात लगाकर बैठे हैं. वारदात करने की इनकी पूरी तैयारी रहती है. तो आखिर कैसे ऐसे शातिर लोगों से आप बच सकते हैं, आज हम आपको बताएंगे.

चेन स्नैचिंग पुलिस के लिए भी चुनौती

सिरसा : देश में त्योहार का सीज़न है और ऐसे में हर तरफ बाज़ारों में जिधर भी नज़र डालो, वहां भीड़ ही है. लेकिन कुछ शातिर ऐसे भी हैं, जो इस भीड़ का फायदा उठाकर आपके चेहरे की रंगत उड़ा सकते हैं. जी हां, ये सच है और इसलिए इस ख़बर को पढ़कर आपको हो जाना चाहिए सावधान.

बदमाशों से सावधान : अगर आप भी इस सीज़न में ज्वैलरी के साथ पब्लिक पैलेस में निकल रही हैं तो बिलकुल बेफ्रिक होकर मत निकलिए, बल्कि ज़रा सावधानी के साध निकलिए. वो कहते हैं ना कि नज़र हटी और दुर्घटनी घटी, वैसे ही हो सकता है कि आपकी जरा सी लापरवाही आपको इस त्योहार के सीज़न में ग़म दे जाए और थाने के चक्कर कटवाए. दरअसल त्योहारों के मौसम में बदमाशों की पैनी नज़र आप पर होती है. ऐसे में कैसे आप खुद को ऐसी वारदातों से महफूज़ रख सकती हैं, आज हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स.

ये भी पढ़ें : पंचकूला: बुजुर्ग महिला से स्नेचिंग की वारदात सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद

अपनाएं ये ख़ास टिप्स : आजकल महिलाओं से चेन स्नैचिंग के मामलों में खासी बढ़ोत्तरी देखी गई है. बाज़ार हो या आपके मोहल्ले की सड़क, आजकल हर कहीं आप चेन स्नैचर्स के निशाने पर हैं. इसलिए आपके लिए सावधान रहना काफी जरूरी है. अगर आप कहीं रास्ते में निकल रहीं है तो हमेशा अलर्ट रहिए. मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करते हुए आस-पास से आने-जाने वाले लोगों की एक्टिविटी पर नज़र रखिए. साथ ही अगर आप गोल्ड या सिल्वर की ज्वैलरी पहनकर निकल रही हैं तो खुद को दुपट्टे से कवर करिए. कोशिश करिए कि सुनसान सड़कों का कम से कम इस्तेमाल करें और कभी अगर जाना भी पड़ जाए तो कोशिश करें कि आस-पास कुछ लोग जरूर चल रहे हों. साथ ही बैग में मिर्ची स्प्रे भी रखें जिससे जरूरत पड़ने पर आप इसे बदमाशों के खिलाफ इस्तेमाल कर सकें.

सफ़र के दौरान भी सावधान : अगर आप बस या ऑटोरिक्शे में भी सवारी कर रही हैं तो कोशिश करिए कि बीच में बैठे, जिससे बदमाशों के लिए आपकी ज्वैलरी छीनकर भागना आसान ना हो. साथ ही मोबाइल में खोने की बजाय अलर्ट मोड पर रहें जिससे बदमाश ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाएं.

जरुरत पड़ने पर पुलिस को कॉल करें : आपके पास पुलिस का नंबर और परिजनों का नंबर भी स्पीड डायल में होना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर आप फौरन इन्हें कॉल कर सकें.

ये भी पढ़ें : विदेश भेजने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग : आपको कोशिश करना चाहिए कि इस तरह की सिचुएशन से निपटने के लिए आप पहले से ही तैयार हो. इसके लिए जरूरी है सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग. आप घर पर या किसी एक्सपर्ट से इस ख़ास ट्रेनिंग को ले सकती हैं जिससे आप रेडी रहें कि अगर कोई आपको चेन या पर्स खींचता है तो उसे कैसे मुंहतोड़ जवाब देना है.

पुलिस के लिए भी चुनौती : वहीं ऐसे बदमाशों से आम लोगों की सुरक्षा करना भी पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है. सिरसा में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अब पुलिस ने कमर कस ली है. सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने 20 मोटरसाइकिल राइडर्स को फील्ड में रवाना किया है जो भीड़ भाड़ वाले इलाकों में गश्त करेंगे और क्राइम को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.