Kurukshetra Crime News: विदेश भेजने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

Kurukshetra Crime News: विदेश भेजने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर
Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी ने कई लोगों से अमेरिका भेजने के नाम पर पैसा लिया था. पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ने अमेरिका भी नहीं भेजा और बाद में पैसा लेकर फरार हो गया.
कुरुक्षेत्र: पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र सीआईए-2 की टीम ने फरीदकोट के रहने वाले आरोपी बलविन्द्र सिंह गिल पुत्र बलदेव सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जींद के रहने वाले सतबीर पुत्र बलबीर सिंह और पानीपत निवासी सुनील पुत्र प्रेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि दिनांक 5 जून 2022 को उसके भाई शीशपाल को आरोपी बलविन्द्र सिंह ने अमेरिका भेजने के नाम पर ठगा था.
शिकायत में कहा गया कि बलविन्द्र सिंह ने उसे कहा कि अगर कोई तुम्हारा रिश्तेदार या भाई विदेश जाना चाहता है तो हम उसको विदेश में भेज देंगे. उसने बलविन्द्र सिंह की बातों पर विश्वास कर लिया और कहा कि वो उसके भांजे नितिन कुमार वासी गंगटहेडी, सावन पुत्र जिले सिंह वासी मोरखी जिला जीन्द, सचिन वासी राजौंद जिला कैथल और सुरेन्द्र निवासी कैमला, जिला करनाल को अमेरिका भेजना है.
आरोपी बलविन्द्र सिंह ने कहा कि एक लड़के के 40 लाख रुपये लगेंगे. 20 जुलाई 2022 को आरोपी ने पीपली रेस्ट हाऊस में 2 लाख रुपये नकद ले लिए. बलविन्द्र सिंह ने 25 जुलाई 2022 को फोन करके कहा कि वो अपने बेटे विश्वगिल को भेज रहा है, इसको ज्यादा से ज्यादा पैसे दे दो ताकि दोनों लड़कों की फाइलें दूतावास में लगा दें. 28 जुलाई 2022 को विश्वगिल को पीड़ित ने 9 लाख रुपये नकद दिये. इसके बाद दिनांक 27 सितम्बर 2022 को बलविन्द्र सिंह और गुरमुख ने सावन को थाईलैंड भेज दिया और उनके कहने पर थाईलैण्ड से अमेरिका की सीधी टिकट करवाने के लिए 5 हजार यूएस डॉलर दे दिए.
29 सितंबर 2020 को रेस्ट हाऊस में आकर बलविन्द्र सिंह 10 लाख रुपये नकद ले गया. इसके बाद 2 अक्तूबर 2022 को सावन की थाईलैण्ड से अमेरिका की सीधी टिकट करवाने के लिए 5 लाख रुपये नगद पठानकोट बुलाकर ले लिया. कुछ दिन बाद सावन को यह कहकर वापस भारत बुला लिया कि इन चारों लड़कों को सीधे अमेरिका भेज देंगे. 22 जनवरी 2023 को सावन को वियतनाम भेज दिया और उसके बाद दिनांक 10 फरवरी 2023 को नितिन और सुरेन्द्र को भी वियतनाम की फ्लाईट करवाकर वियतनाम भेज दिया.
शिकायत के मुताबिक कुछ दिन बाद तीनों लड़कों को वापस भारत बुला लिया और कुछ दिन गुड़गांव के एक होटल में रखा. जिसके बाद आरोपियों ने सावन को घर भेज दिया और कहा कि नितिन, सुरेंद्र और सचिन को दुबई के रास्ते से अमेरिका भेज दूंगा. बलविन्द्र सिंह ने 7 लाख 50 हजार रुपये नगद ले लिए और तीनों लड़कों को दिनांक 16 अप्रैल 2023 को दुबई भेज दिया.
इस तरह से आरोपी बलविन्द्र सिंह और उसके दूसरे साथियों ने कुल 1 करोड़ 17 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की. जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर लिया गया. मामले की कुरुक्षेत्र सीआईए 2 ने की. इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रमुख आरोपी बलविन्द्र सिंह गिल पुत्र बलदेव सिंह को अब गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लिया है.
