Ranjit Singh Chautala On Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रणजीत सिंह चौटाला? बड़ी रैली की कर रहे तैयारी

Ranjit Singh Chautala On Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रणजीत सिंह चौटाला? बड़ी रैली की कर रहे तैयारी
Ranjit Singh Chautala On Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि 2024 में वो एक रैली करेंगे, जिसमें पीएम मोदी या फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. खबर में जानें चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले बिजली मंत्री.
सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश में तमाम राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. जिसके चलते रैलियों का दौर भी जारी है. चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सितंबर को INLD कैथल में और जेजेपी राजस्थान के सीकर में दम दिखाएगी. दोनों की रैलियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. ऐसे में कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने भी राजनीतिक मंच पर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी रणजीत सिंह ने कोई रैली करने की बात नहीं कही है लेकिन फरवरी 2024 में सिरसा या हिसार में बड़ी रैली का आयोजन करने की बात कही है.
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि 2024 में देश के पीएम नरेंद्र मोदी या फिर केंद्रीय मंत्री अमित शाह हरियाणा आएंगे. उन्होंने कहा कि रैली चौधरी देवीलाल स्मृति दिवस के नाम से होगी. अभी फाइनल नहीं हो पाया है कि रैली हिसार में होगी या फिर सिरसा में. हालांकि पहले से ही चौधरी रणजीत सिंह की हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. यदि ऐसा होता है तो सिरसा और हिसार की राजनीति में समीकरण बदलते नजर आ सकते हैं.
फरवरी में एक बहुत बड़ी रैली करुंगा. जिसमें या तो देश के पीएम या फिर केंद्रीय गृह मंत्री हरियाणा आएंगे. इस रैली को लेकर मेरी बात हो गई है. एक रैली करुंगा हिसार या फिर सिरसा से ऐसी रैली होगी जो आज तक नहीं हुई है. चौधरी देवीलाल स्मृति दिवस के नाम से यह रैली की जाएगी. रणजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री
चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि पार्टी जहां चुनाव लड़ने को कहेगी, वहां से वह चुनाव लड़ेंगे. मौजूदा समय में बीजेपी का चुनाव को लेकर सर्वे जारी है. वही फाइनल फैसला करेंगे किसको कहां से टिकट देनी है, किसका कहां से विनिंग एरिया है. बीजेपी जहां से टिकट देगी वहीं से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन चुनाव लड़ेंगे जरूर. रणजीत सिंह ने कहा कि चुनाव की उम्र 75 साल निर्धारित कर देना गलत है. चुनाव काबिलियत पर लड़ा जाता है, काबिलियत है तो जरूर लड़ना चाहिए.
चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भले ही इंडिया ग्रुप में ओपी चौटाला शामिल होते हैं, लेकिन इनेलो के कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आना मुनासिब नहीं है. उन्होने कहा कि मेरा मानना है कि हुड्डा अगर इनेलो की रैली में आते हैं तो उनका कद छोटा हो जाएगा. जब ओपी चौटाला और अजय सिंह जेल गए थे तब अभय चौटाला ने कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही सजा दिलाई है.
