ETV Bharat / state

ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में कार्यक्रम, JJP और लोगों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:07 PM IST

ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर हरियाणा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जेजेपी, इनेलो और आम लोगों ने अलग-अलग तरीके से ताऊ देवीलाल को याद किया.

chaudhary Devi Lal death anniversary
ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में कार्यक्रम, JJP और लोगों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

सिरसा: पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल की पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सिरसा में जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवी लाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्क में सर्व धर्म प्राथना सभा का आयोजन भी किया गया.

इस मौके पर जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम शर्मा ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने हमेशा गरीब, किसान और कमेरे वर्ग के लिए उनके हितों की लड़ाई लड़ी है. उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है, वो लोगो में इतने लोकप्रिय थे कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं.

ये भी पढ़िए: कैथल: देवीलाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे किसानों और जेजेपी कार्यकर्ताओं में हो गई जंग

वहीं हिसार में भी पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की पुण्यतिथि पर स्थानीय टाउन पार्क में श्रद्घाजंलि सभा आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री अनूप धानक ने भी शिरकत की. इस अवसर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आहूतियां डाली.

ये भी पढ़िए: जेजेपी वाले ताऊ देवीलाल के हितैषी हैं तो इस्तीफा देकर किसानों के बीच में आएं- अभय चौटाला

अनूप धानक ने किया पूर्व उप प्रधानमंत्री को याद

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि किसान, गरीब, मजदूर और कमजोर वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ने वाले देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल का जीवन बेहद सादगी से भरा था, उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आज प्रदेश में विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं.

चीका में ताऊ देवीलाल को दी गई श्रद्धांजलि

दूसरी तरफ चीका की देवी लाल पार्क में भी पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

chaudhary Devi Lal death anniversary
निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन

मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन

वहीं भिवानी की राजपूत धर्मशाला में मंगलवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 21वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ताओं ने निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.