ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सिरसा में तैयारियां पूरी, अब ट्रेनिंग होगी शुरू

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:37 PM IST

सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभाग ने वैक्सीन स्टॉक स्टोरेज के लिए 6 नए फ्रिज खरीदकर सिरसा अस्पताल में भेज दिए हैं.

sirsa corona vaccine injection
sirsa corona vaccine injection

सिरसा: कोरोना पर अटैक के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार हो गया है. वैक्सीनेशन को लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभाग ने वैक्सीन स्टॉक स्टोरेज के लिए 6 नए फ्रिज खरीदकर सिरसा अस्पताल में भेज दिए हैं.

कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सिरसा में तैयारियां पूरी, देखें वीडियो

अब वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सकों और कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. वीडियो कांफ्रेसिंग से मास्टर ट्रेनर तैयार होंगे, फिर लोकल स्तर पर टीम खड़ी की जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि मुख्यालय ने 6 फ्रिज भेजे हैं. इनमें 3 बड़े डीप फ्रीजर और 3 रेफ्रिजरेटर हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के स्टॉक को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने की तैयारियां आरंभ हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानीः पटाखों की बिक्री पर बैन, NGT ने जारी किए आदेश

उन्होंने बताया कि मुख्यालय से एक लाख सीरिंज का स्टॉक भी सिरसा में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में अस्पतालों के चिकित्सकों और स्टॉक सदस्यों का टीकाकरण होगा. जिले के सभी अस्पतालों और स्टाफ का डाटा तैयार कर मुख्यालय भेजा जा चुका है. इसके बाद दूसर चरण से आम लोगों के लिए टीकाकरण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.