ETV Bharat / state

अस्पताल की बदहाल व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने जाहिर किया रोष, खाली पद भरने की कर रहे मांग

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 11:43 AM IST

Villagers protest in Sirsa
Villagers protest in Sirsa

सिरसा के चौटाला गांव में सरकारी अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं से परेशान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Villagers protest in Sirsa) किया. साथ ही उन्होंने अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही खाली पड़े पदों को भर्ती करने की मांग की.

सरकारी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था

सिरसा: चौटाला गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदहाल व्यवस्था को लेकर लगातार ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ रोष (poor condition of haryana government hospital) जारी है. ग्रामीण 15वें दिन से नवजात शिशुओं के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग है कि स्वास्थ्य केंद्र में खाली सभी रिक्त पद (government hospital in Chautala village) को भर जाएं साथ ही अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग भी प्रदर्शनकारियों ने की है.

बता दें कि धरना स्थल पर चौटाला गांव के सैंकड़ों लोग 15 दिन से संघर्षरत हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि आज तक उपायुक्त सिरसा और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो चौटाला गांव का बाजार, दुकानदार और व्यापारियों के सहयोग से पूर्ण रुप से बंद (Villagers protest in Sirsa) रहेगा.

वहीं संघर्षरत किसान नेता राकेश फगोड़िया ने कहा कि 11 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति व तुरंत प्रभाव से प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति सहित सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जाता तब तक उनकी प्रदर्शन जारी रहेगा.

यह भी पढे़ं-हरियाणा में बंद होंगे 2 हजार निजी स्कूल, स्कूल एसोसिएशन बोली- सरकार कर रही भेदभाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.