ETV Bharat / state

सिरसा में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, दो महीने से गंदा पानी पीने को मजबूर स्थानीय

author img

By

Published : May 16, 2022, 2:01 PM IST

Updated : May 16, 2022, 5:26 PM IST

शमशाबाद पट्टी ढाणी तेजा सिंह में पिछले लगभग दो माह से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसके खिलाफ गुस्साए स्थानीय लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (PROTEST FOR CLEAN WATER IN SIRSA) की. इस दौरान मौके पर पहुंचे जेई ने लोगों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया.

PROTEST FOR CLEAN WATER IN SIRSA
सिरसा में पानी की समस्या को लेकर रोड शो

सिरसा: सिरसा जिले में आसमान से बरस रही आग के कारण लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (PEOPLE PROTEST FOR CLEAN WATER) है. वहीं, जिले के शमशाबाद पट्टी ढाणी तेजा सिंह में पिछले लगभग दो माहिने से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जो बिलकुल भी पीने के योग्य नहीं है. लोगों का आरोप है कि गांव में सीवरेज ब्लॉक है, जिसके चलते पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स हो रहा है और वे गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग के समक्ष शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

ऐसे में गुस्साए लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन कर विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (PROTEST FOR CLEAN WATER IN SIRSA) की. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सब्जी मंडी पुलिस चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद जेई को बुलाया गया और मौके पर पहुंचे जेई ने स्थानीय लोगों को जल्द समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया.

सिरसा में पानी की समस्या को लेकर रोड शो, दो माह से गंदा पानी पीने को मजबूर स्थानीय

लोगों ने बताया कि उन्हें पिछले दो महीने से विभाग द्वारा दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है, जो बिलकुल भी पीने के लायक नहीं है. यहीं नहीं इस पीने से उनके बच्चे भी बिमार पड़ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है. लोगों ने कहा कि वे पिछले दो महिने से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: दो दशकों से पानी की किल्लत से जूझ रहे इस गांव के लोग, जेब खर्च से बुझा रहे प्यास

Last Updated : May 16, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.