ETV Bharat / state

कोरोना की दोबारा से बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों के लिए जा रहे है सैंपल

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:12 PM IST

स्वास्थ्य विभाग लगातार आमजन को जागरूक कर रहा है और मास्क लगाने, कोरोना से सावधानियां बरतने के लिए सख्त हिदायतें भी दे रहा हैं.

sirsa health department corona sample
सिरसा में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए कोरोना सैंपल

सिरसा: एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कोरोना की सैंपलिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, केंद्र सरकार ने जताई चिंता

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सिरसा के रेलवे फाटक के पास एक टीम तैनात की गई. इस टीम ने कई लोगों के सैंपल लिए और लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अनूप सिंह ने कहा कि सीएमओ की तरफ से आदेश हैं कि कोरोना वायरस के जांच के लिए सेम्पलिंग बढ़ाई जाए, जिसके चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में सेम्पल लेने शुरू कर दिए गए हैं.

कोरोना की दोबारा से बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: सेना में भर्ती के लिए बनवाई फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, चढ़े पुलिस के हत्थे

उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दोबारा से इजाफा होने लगा है और ऐसे में विभाग कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए हमने वायरस से निपटने के लिए अभी से तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में आज सेंपल लिए गए हैं और लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.