ETV Bharat / state

सिरसा में उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर किसानों और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की

author img

By

Published : May 26, 2021, 6:52 PM IST

किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसानों ने आज सिरसा में काला दिवस मनाया. इस दौरान किसानों ने बाबा भूमण शाह चौक पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

Sirsa Farmer Black Day
Sirsa Farmer Black Day

सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को आज 6 महीने पूरे हो गए. किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर आज 26 मई को किसानों ने काला दिवस मनाया. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने दोपहर 12 बजे बाबा भूमण शाह चौक पर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने हाथों में काले झंडे लेकर हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बाइपास रोड बंद कर दिया था. इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था. प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए. प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.

सिरसा में उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर किसानों और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की

ये भी पढ़ें: काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. किसानों के प्रदर्शन के दौरान डीएसपी आर्यन चौधरी, एसडीएम जयवीर यादव पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

किसान नेता मैक्स साहूवाला ने कहा कि दिल्ली में किसानों के आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर आज काला दिवस मनाया गया है. इस दौरान किसानों ने वाहनों और घरों पर काले झंडे लगाए. प्रदर्शन के दौरान भी किसानों ने हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: आंदोलन में बीमार हुए लोगों के गांवों में लौटने से संक्रमण में आई तेजी: कैबिनेट मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.