ETV Bharat / state

सिरसा अनाज मंडी में फिर से शुरू हुई गेहूं फसल की खरीद

author img

By

Published : May 16, 2021, 12:19 PM IST

सिरसा अनाज मंडी सहित जिला की अन्य मंडियों में शनिवार को फिर से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. अनाज मंडी में वीडियोग्राफी के बाद गेहूं की ट्रॉली खाली करवाई जा रही है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते अनाज मंडी में गेहूं की खरीद बंद कर दी गई थी.

Crop purchasing is started again in Sirsa Grain Market
सिरसा अनाज मंडी में फिर से शुरू हुई फसल खरीद

सिरसा: जिले की अनाज मंडियों में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते खरीद बंद कर दी गई थी. लेकिन अब जिले की मंडियों में फिर से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. बता दें कि सुबह से किसान गेहूं की फसल लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचना शुरू हो गए. गेट पास कटने के बाद फसल संबंधित आढ़ती की दुकान पर पहुंचाई गई.

सिरसा अनाज मंडी में फिर से शुरू हुई फसल खरीद

बता दें कि मंडी में वीडियोग्राफी के बाद गेहूं की ट्रॉली खाली करवाई जा रही हैं. बता दें कि किसानों ने खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे थे.किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन ने गेहूं की खरीद शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: गेहूं खरीद पर विवाद : FCI ने वीडियो जारी कर कृषि मंत्री गोपाल राय को दिया जवाब

मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया ने बताया कि सिरसा मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली मंडियों में खरीद कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ जिलाभर की आठ मंडियों में आज से गेहूं खरीद शुरू हुई है. वीडियोग्राफी के बाद फसल खरीदी जा रही है. सिरसा मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली मंडियों में 23 लाख 19 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: पलवल में दो दिनों में दो लाख क्विंटल की खरीदी, मैसेज के आधार पर मंडी पहुंच रहे किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.