ETV Bharat / state

सिरसा: पति ने शाम को की थी बर्गर की डिमांड, सुबह फंदे से लटके मिले दंपति के शव

author img

By

Published : May 18, 2022, 4:01 PM IST

Couple commits suicide in Sirsa
सिरसा में दंपति ने की खुदकुशी

सिरसा के बरनाला रोड स्थित ईरा कॉलोनी में एक पति-पत्नी ने फंदा लगाकर अपनी जान (Couple committed suicide in Ira Colony ) दे दी. मृतक पति की पहचान सोनू, जबकि पत्नी की पहचान यशोदा के रूप में हुई है. सोनू की शादी 13 महीने पहले यशोदा से हुई थी. दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और ईरा कॉलोनी में मजदूरी का काम करते थे. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर...

सिरसा: बरनाला रोड स्थित ईरा कॉलोनी में एक पति-पत्नी ने फंदा लगाकर जीवनलीलाएं समाप्त (Couple commits suicide in Sirsa) कर ली. घटना की सचूना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच के अनुसार दोनों ने रात करीब 9 बजे खुदकुशी की. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

13 महीने पहले हुई थी शादी: मृतक पति की पहचान सोनू, जबकि पत्नी की पहचान यशोदा के रूप में हुई है. सोनू की शादी 13 महीने पहले यशोदा से हुई थी. सोनू के साथ काम करवाने मजदूर बताते हैं कि सोनू और यशोदा के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं था, लेकिन इस कदम की वजह घरेलू क्लेश बताई जा रही है. घरेलू क्लेश के चलते पति-पत्नी दोनों ही तनाव में चल रहे थे, जिसके चलते दोनों ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.

पति-पत्नी दोनों करते थे मजदूरी: मृतक सोनू और यशोदा दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और ईरा कॉलोनी में मजदूरी का काम करते थे. सोनू ने सुसाइड से पहले अपने सुसर अमान को फोन कर कहा था कि मेरे पैर के अंगूठे में दिक्कत है, टांके लगे हैं, मुझे जूती खरीदनी है. उसने ससुर से छुट्टी लेने की भी बात कही थी, लेकिन ससुर ने कहा कि काम पर आए हुए अभी दो-तीन दिन हुए हैं अभी छुट्टी मत लो.

देर शाम सोनू ने की थी बर्गर की डिमांड: वहीं, सोनू के परिजन राजकुमार ने बताया कि मृतक सोनू उसके साथ काम करने गया था. लोगों का कहना है कि सोनू ने देर शाम पत्नी से बर्गर खाने की डिमांड भी की थी. बर्गर लेकर दोनों घर की तरफ चले थे. सोनू ने बर्गर तो खा लिया था, लेकिन मृतक पत्नी यशोदा ने नहीं खाया था. दोनों मंगलवार शाम तक खुश थे, लेकिन रात में ऐसा क्या हुआ कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. सभी इस घटना को लेकर सदमे में हैं.

क्या कहते हैं हुडा चौकी प्रभारी: वहीं, हुडा चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह (HUDA police station outpost in-charge Vijender Singh on suicide case) ने बताया कि घरेलू क्लेश का मामला था. इसी बात को लेकर दोनों में अनबन थी. रात को करीब साढ़े 9 बजे दोनों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी महिला, वीडियो बनाकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.