ETV Bharat / state

26 जनवरी के बाद बदल गए किसान आंदोलन के हालात, सरकार बैकफुट पर है: बलदेव सिंह सिरसा

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:00 PM IST

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि 26 जनवरी के बाद आंदोलन के हालात बदल गए हैं. सरकार बैकफुट पर है, लेकिन मानने को तैयार नहीं है.

baldev singh sirsa target central government on agriculture laws
बलदेव सिंह सिरसा

सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलदेव सिंह सिरसा देर शाम सिरसा पहुंचे और एक निज होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों के आंदोलन को लेकर चर्चा की और कुछ अहम जानकारियां व आगे की रणनीति भी साझा की.

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद हालात बदले हैं. 26 जनवरी प्रकरण को लेकर हमे लगा कि संघर्ष को झटका लगा है, लेकिन दो दिन बाद हालात बदल गए और संघर्ष और मजबूत हुआ. इस आंदोलन में युवा की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन से युवा लगातार जुड़ रहे हैं. किसान आंदोलन रूपी संघर्ष पूरे यौवन पर है.

26 जनवरी के बाद बदल गए किसान आंदोलन के हालात, सरकार बैकफुट पर है: बलदेव सिंह सिरसा

बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार अपनी हार मान चुकी है, लेकिन मानने को तैयार नहीं है.हमारी रणनीति है कि जैसे हमने 18 को रेल रोको आंदोलन किया था. वो कामयाब रहा. उन्होंने कहा कि रणनीति बनती रहेगी, लेकिन संघर्ष जारी है.

ये भी पढ़ें: सरकार की एक ही नीति है, फूट डालो और राज करो: गुरनाम चढूनी

वहीं 26 जनवरी को हुई एक किसान की मौत को लेकर बलदेव सिंह सिरसा ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिस किसान की मौत हुई थी. वो ट्रैक्टर फिसलने से नहीं, बल्कि पुलिस की गोली लगने से हुई है. इसलिए किसान आंदोलन के दौरान वो युवाओं को डिस्प्लीन में रखेंगे. ताकि कोई संघर्ष को कोई नुकसान नहीं हो.

ये भी पढ़ें: सिरसा में किसानों पर दोहरी मार, धरने पर बैठे धरतीपुत्रों की फसल हो रही खराब

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून किसानों के हित में है ही नहीं. ये कानून तो किसानों को पूंजीपतियों के हाथों कठपुतली बनाने के लिए बनाए गए हैं. बलदेव सिंह ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती. किसानों का ये प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती पर भड़के अनिल विज, कहा- 370 को कोई ताकत वापस नहीं ला सकती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.