ETV Bharat / state

विपक्ष के पास काम नहीं इसलिए कर रहे प्रदर्शन- अजय चौटाला

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 4:39 PM IST

प्रदेश में लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. इनेलो लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस ने तो सरकार के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में किसानों के गेहूं खरीद का पेमेंट नहीं हुआ है.

jjp supremo ajay chautala comments on abhay chautala protest for farmers
जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला

सिरसा: किसानों के मुद्दे को लेकर इनेलो की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन पर जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला का कहना है कि कुछ लोगों को बेबुनियाद बात करने की आदत होती है. जिसका क्या जवाब दिया जाए? विपक्ष के पास भी कोई काम नहीं बचा है. इसलिए धरने प्रदर्शन कर रहा है. ये बात अजय चौटाला ने अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए कही.

दरअसल किसानों के कई मुद्दों को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला सिरसा लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. अभय चौटाला का आरोप है कि किसानों की फसल सरकार ने खरीद ली, लेकिन अभी तक उनके खातों में पैसा नहीं आया है. इसी मुद्दे को लेकर जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला से बात की गई.

अजय चौटाला ने प्रदर्शन कर रहे भाई अभय चौटाला को लेकर कही ये बड़ी बात, विपक्ष को भी लिया आड़े हाथों

अजय चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि सबको पता है कि चंडीगढ़ में अभय चौटाला की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान को फोन किया था और उस फोन पर किसान ने क्या जवाब दिया था? अजय चौटाला ने कहा कि अब मैं बेबुनियाद बात पर क्या जवाब दूं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से भी लगाए गए आरोपों पर भी अजय चौटाला ने पलटवार किया.

ये भी पढ़ें:-कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच हरियाणा सरकार तैयार

अजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसान से पूछें तो सही कि उनके खातों में पैसे आए हैं या नहीं. आरोप लगाने से पहले हुड्डा को पूरी जानकारी लेनी चाहिए. इस दौरान अजय चौटाला ने कहा कि विपक्ष के पास फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है. उनके पास अब कोई काम नहीं बचा है. इसलिए इस तरह के धरने लगाए जा रहे हैं. साथ ही अजय चौटाला ने कहा कि किसानों को लेकर सरकार चिंतित है, जिसके चलते इस बार अतिरिक्त मंडियों की व्यवस्था की गई, ताकि किसानों की गेहूं की खरीद जल्द से जल्द हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.