ETV Bharat / state

रोहतकः AAP नेता नवीन जयहिंद के नेतृत्व में बेरोजगारों ने किया भाजपा कार्यालय का घेराव

author img

By

Published : May 7, 2022, 5:55 PM IST

Unemployed youths protest outside BJP office
बेरोजगारों ने किया भाजपा कार्यालय का घेराव.

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद (AAP leader Naveen Jaihind) के नेतृत्व में शनिवार को प्रदेश भर के बेरोजगार युवक और युवतियों ने रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव (Unemployed youths protest outside BJP office ) किया. इस विरोध प्रदर्शन के चलते भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रोहतक: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में शनिवार को प्रदेश भर के बेरोजगार युवक और युवतियों ने रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव (Unemployed youths protest outside BJP office) किया. इस विरोध प्रदर्शन के चलते भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश भर के बेरोजगार युवक और युवतियां मानसरोवर पार्क में एकजुट हुए. इसके बाद वे पैदल प्रदर्शन करते हुए हुडा कांप्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हुए.

इस प्रदर्शन की अगुवाई आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद (AAP leader Naveen Jaihind) ने की. प्रदर्शन के चलते पहले ही भाजपा प्रदेश कार्यालय (BJP office in Rohtak) के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान नवीन जयहिंद ने यहां मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाने साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस में 25 हजार कर्मियों के पद खाली पड़े हैं, जिसकी वजह से प्रशासन अपराध कम करने में नाकामयाब साबित हो रहा है. क्योंकि पुलिस के पास पूरा स्टाफ ही नहीं है.

बेरोजगारों ने किया भाजपा कार्यालय का घेराव.

उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के 50 हजार उम्मीदवार रिजल्ट के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए. जिसमें तमाम प्रकार की जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से सेना में भी भर्ती नहीं हो रही है. जबकि पिछले 2 सालों में हुई अनेक भर्तियां रद्द कर दी गई. जिससे आज युवा काफी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह की खूनी रोड पर एक और हादसा, मां सहित दो बच्चों की मौत, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.