ETV Bharat / entertainment

PM मोदी की बायोपिक करने पर 'बाहुबली' के कटप्पा ने किया खुलासा, बोले- मुझे किसी ने अप्रोच... - Sathyaraj PM Modi Biopic

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 5:53 PM IST

Sathyaraj In PM Modi Biopic: हाल ही में 'बाहुबली' के कटप्पा के पीएम मोदी की बायोपिक में काम करने की खबरें जोरों पर थी. अब खुद सत्यराज ने इस पर रिएक्शन दिया है कि वो पीएम मोदी का रोल करने वाले हैं या नहीं.

Sathyaraj
सत्यराज (Instagram)

मुंबई: कुछ समय पहले ऐसी अफवाह थी कि बाहुबली में कटप्पा का रोल प्ले करने वाले एक्टर सत्यराज को एक बायोपिक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे. अब हाल ही में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इन अफवाहों के बारे में बात की है. उन्होंने पीएम का किरदार निभाने के राज से पर्दा उठाया है.

सत्यराज ने दिया ये रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ये खबर फैली हुई थी कि सत्यराज पीएम मोदी की बायोपिक का हिस्सा होंगे और इसे मोदी का किरदार प्ले करेंगे. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सत्यराज ने खुलासा कहा, 'यह खबर कि मैं प्रधान मंत्री मोदी की बायोपिक में काम कर रहा हूं, लेकिन मैं बता दूं कि किसी ने भी फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका निभाने के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया है. लोगों ने सोशल मीडिया पर बेतरतीब खबरें फैलाईं.

उन्होंने आगे कहा, 'पहले अखबारों में ऐसी खबरें आती थीं कि 'युवा महिला की हत्या कर दी गई...क्या यह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से हुआ? इसी तरह, सोशल मीडिया ऐसी मूर्खतापूर्ण अफवाहों का अड्डा बन गया है. जब भी कभी ऐसा होगा तो ये ऑफिशियली अनाउंस होगा'.

इससे पहले, विवेक ओबेरॉय ने ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित एक बायोपिक में पीएम मोदी की भूमिका निभाई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो सत्यराज अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'वेपन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. जिसमें वसंत रवि और राजीव मेनन भी खास रोल प्ले कर रहे हैं. 'वेपन' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.