ETV Bharat / state

रोहतक के होटल में मिले महिला और पुरूष के शव, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 6:38 PM IST

रोहतक के एक होटल में महिला और एक युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों के मुताबिक महिला दवाई लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं आई. वहीं युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है.

Two people commit suicide in Rohtak
रोहतक में सुसाइड मामला

रोहतक में सुसाइड मामला

रोहतक: शहर के सेक्टर-14 के एक होटल में दो लोगों ने खुदकुशी कर ली. दोनों के शव कमरे के बाथरूम में मिले हैं. खबर मिलते ही ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम महिला के फोन को ट्रैस करते हुए घटनास्थल पहुंच गई. दोनों ही मृतक एक ही क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि एक दिन पहले ही दोनों मृतकों के परिजनों ने ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रोहतक की रहने वाली मृतका बुधवार सुबह घर से सिविल अस्पताल में दवाई लेने के नाम पर निकली थी. शाम हो गई लेकिन महिला घर नहीं पहुंची.

परिजनों ने महिला को फोन किया लेकिन उसका बंद जा रहा था. इसके बाद ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. वहीं दूसरी ओर तेज कॉलोनी के रहने वाले मृतक युवक के लापता होने की खबर सामने आई. मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक स्थानीय हिसार रोड स्थित एके आटोमेटिक्स में काम करता था. वह बुधवार को घर से ड्यूटी के नाम पर निकला था, लेकिन न तो ड्यूटी पहुंचा और न ही घर लौटा. पुलिस ने दोनों मृतकों की तलाश शुरू कर दी.

वीरवार सुबह ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम ने महिला के मोबाइल फोन की लोकेशन सेक्टर-14 के गुडविल होटल रोहतक की बरामद की. इसके बाद पुलिस टीम होटल पहुंची. होटल कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने रिकॉर्ड चेक किया. रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों ही लोग होटल के कमरा नंबर-8 में रुके हुए थे. होटल कर्मचारियों ने बताया कि सुबह के समय कमरे का दरवाजा खटखटाया था लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. होटल कर्मचारियों ने यह सोचा कि दोनों सो रहे होंगे.

यह भी पढ़ें-सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों का ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान पुलिस टीम को यह भी पता चला कि दोनों पहले भी कई बार होटल में ठहर चुके हैं. पुलिस टीम ने होटल कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा खोला. फिर कमरे के अंदर बाथरुम में दोनों का शव मिला. इसके बाद एसएफएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया. सेक्टर-14 पुलिस चौकी की टीम भी होटल पहुंची. दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया. वे होटल पहुंचे. इसके बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया.

पुलिस को अंदेशा है कि महिला का शव जिस स्थिति में मिला है, उससे यही लगता है कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भेज दिया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को होटल के बाहर युवक की स्कूटी भी खड़ी मिली. उन्होंने बताया कि दोनों मृतक पहले भी कई बार इसी होटल में ठहर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.