ETV Bharat / state

हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कराई जाएगी मैपिंग, एजेंसी पता लगाएगी कहां खोलने हैं हॉस्पिटल

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:08 AM IST

हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रदेश में मैपिंग कराई जाएगी. राज्यभर में जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य केंद्र और हॉस्पिटल खोले जाएंगे. यह जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी. वे जिला विकास भवन में परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पहुंचे थे

health services in Haryana
हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कराई जाएगी मैपिंग, एजेंसी पता लगाएगी कहां खोलने हैं हॉस्पिटल

रोहतक: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं (health services in Haryana) को बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रदेश में मैपिंग कराई जाएगी. राज्यभर में जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य केंद्र और हॉस्पिटल खोले जाएंगे. यह जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी. वे जिला विकास भवन में परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पहुंचे थे. इस बैठक में कुल 22 शिकायतों का निपटारा किया गया. बैठक में रोहतक से भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे.


पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा के स्वास्थ्य मंंत्री अनिल विज (Haryana Health Minister Anil Vij) ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है जिसके बाद एजेंसी को यह काम सौंपा जाएगा कि प्रदेश भर में किस स्तर पर और कहां पर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है. एजेंसी यह पता करेगी कि कहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद और कहां पर अस्पताल खोले जाने हैं. अब तक यह मांग के आधार पर खोले जाते थे लेकिन अब जरूरत के अनुसार खोले जाएंगे. अनिल विज ने कहा कि ऐसा देश में पहली बार होने जा रहा है.

हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कराई जाएगी मैपिंग, एजेंसी पता लगाएगी कहां खोलने हैं हॉस्पिटल

विज ने बताया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए हरियाणा के हर जिला में साइबर पुलिस स्टेशन खोले जा रहे हैं. उन्होंने माना कि साइबर अपराध बढ रहे हैं. ऐसे में आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती की जाएगी. वहीं एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि मेवात क्षेत्र में नुपूर शर्मा की जुबान काटने पर इनाम की घोषणा करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.