ETV Bharat / state

Rohtak news: 'मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर बजरंग दल का गुस्सा जायज', ओपी धनखड़ ने कांग्रेस विधायक मामन खान पर भी दी प्रतिक्रिया

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 10:21 AM IST

op dhankhar on monu manesar
op dhankhar on monu manesar

Rohtak news: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मोनू मानेसर और कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा.

'मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर बजरंगदल का गुस्सा जायज', ओपी धनखड़ ने कांग्रेस विधायक मामन खान पर भी दी प्रतिक्रिया

रोहतक: मोनू मानेसर और कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. पुलिस-प्रशासन अपने तरीके से मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर काम कर रहा है. मोनू मानेसर को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मोनू मानेसर निर्दोष है, तो उनके पक्ष के लोगों का उसके समर्थन में खड़ा होना जायज है.

ये भी पढ़ें- Nasir Junaid Murder Case: मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर बोली नासिर की पत्नी, गुनहगारों के साथ भी हो वैसा ही सलूक

ओपी धनखड़ ने कहा कि अगर मेरे किसी कार्यकर्ता के खिलाफ ऐसा होता. मुझे लगता कि उसके साथ गलत हो रहा है, तो मैं भी उनके पक्ष में होता. बता दें कि रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने मोनू मानेसर को निर्दोष बताया था. इसपर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अगर मोनू मानेसर निर्दोष है, तो उनका पक्ष लेना जायज है. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद से बजरंग दल बीजेपी से नाराज नजर आ रहा है.

इसपर ओपी धनखड़ ने कहा कि अपने दल के नेताओं के प्रति इस तरह का गुस्सा जायज है. शुक्रवार को ओम प्रकाश धनखड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे. 18000 यूनिट रक्तदान और दो लाख लोगों को मुफ्त चश्मा बांटने की योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- CM Manohar Lal Visit: सिरसा में धारा 144 लागू, सरपंचों और किसानों ने किया है सीएम के विरोध का ऐलान, आज जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे मुख्यमंत्री

इसके अलावा 23 सितंबर को शहीद दिवस पर हर गांव से मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी एकत्रित की जाएगी. 24 सितंबर को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम होगा. जिसके तहत दो लाख लाभार्थियों संपर्क किया जाएगा. इसी दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भी कार्यक्रम होंगे. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश भर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated :Sep 16, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.