ETV Bharat / state

CM Manohar Lal Visit: सिरसा में धारा 144 लागू, सरपंचों और किसानों ने किया है सीएम के विरोध का ऐलान, आज जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे मुख्यमंत्री

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 8:03 AM IST

cm manohar lal visit sirsa
cm manohar lal visit sirsa

CM Manohar Lal Visit: शनिवार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा दौरे पर रहेंगे. जिले के किसानों और सरपंचों ने सीएम के विरोध का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए डीसी ने धारा 144 लागू कर दी है.

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को सिरसा दौरे पर रहेंगे. दोपहर बाद सीएम खट्टर सिरसा पहुंचेंगे. इसके बाद शाम को वो जनता भवन में जनसंवाद कार्यक्रम कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. 17 सितंबर को मुख्यमंत्री शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम से राज्यव्यापी ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- CM Manohar Lal Sirsa Visit: सरपंच एसोसिएशन ने किया सीएम मनोहर लाल के विरोध का ऐलान, डीसी बोले- कड़ी रहेगी सुरक्षा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 सितंबर को सुबह 6.15 बजे साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान सरपंच और किसान विरोध कर सकते हैं. जिसे देखते हुए डीसी सिरसा ने जिले में धारा 144 लागू की है. उन्होंने साफ किया कि आदेश की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल सरपंच एसोसिएशन हरियाणा और किसानों ने मिलकर सीएम के विरोध का ऐलान किया है.

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि साइक्लोथॉन यात्रा के लिए सिरसा में 10 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो यात्रा में शामिल होने के लिए समय पर पहुंचे और साइकिल साथ लेकर आएं. उपायुक्त ने बताया कि 16 सितंबर की दोपहर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा में पहुंचेंगे. शाम को जनता भवन में वो जनसंवाद कार्यक्रम में के तहत लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

इसके बाद 17 सितंबर को मुख्यमंत्री शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम से राज्यव्यापी ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल होंगे. किसानों और सरपंच एसोसिएशन ने सीएम के विरोध का ऐलान किया है. इसपर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत चल रही है. बातचीत से समस्या को सुलझाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Paddy Procurement in Haryana: करनाल में भारतीय कियान यूनियन का प्रदर्शन, 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशे जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने व जागरूक करने के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है. इसका विरोध नहीं करना चाहिए. लोगों को इस यात्रा के सफल आयोजन में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

Last Updated :Sep 16, 2023, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.