ETV Bharat / state

सीवरेज और पेयजल के मुद्दे पर हंगामेदार रही रोहतक नगर निगम की बैठक, पार्षदों और अधिकारियों के बीच हुई कहासुनी

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:52 AM IST

विकास भवन के सभागार में मंगलवार को हुई रोहतक नगर निगम की बैठक काफी हंगामेदार (Rohtak Municipal Corporation meeting) रही. मीटिंग में पार्षदों ने पेयजल व सीवरेज का मुद्दा जोर शोर से उठाया. इन मुद्दों पर पार्षदों व अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई.

Rohtak Municipal Corporation meeting
सीवरेज और पेयजल के मुद्दे पर हंगामेदार रही रोहतक नगर निगम की बैठक, पार्षदों और अधिकारियों के बीच हुई कहासुनी

रोहतक: नगर निगम रोहतक (Municipal Corporation Rohtak) की मंगलवार को हुई आम सभा की बैठक हंगामेदार रही. इस बैठक में पार्षदों ने पेयजल व सीवरेज का मुद्दा जोर शोर से उठाया. इन मुद्दों पर पार्षदों व अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई. हाल ही में हुई तेज बारिश के वजह से शहर के कई क्षेत्रों के जलमग्न होने पर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्षदों ने खरी खोटी सुनाई. हालांकि अधिकारी अपनी लापरवाही मानने को तैयार नहीं हुए.

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के रवैये नाराज होकर भाजपा पार्षद डिंपल जैन ने नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल को अपना इस्तीफा पेश कर दिया. वहीं, भाजपा के ही पार्षद सुरेश किराड़ ने बरसाती पानी के मुद्दे पर पानी व सीवरेज की सब कमेटी से इस्तीफा दे दिया. बैठक में रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा भी मौजूद रहे। इस बैठक में कुल 240 मुद्दे रखे गए थे.

सीवरेज और पेयजल के मुद्दे पर हंगामेदार रही रोहतक नगर निगम की बैठक, पार्षदों और अधिकारियों के बीच हुई कहासुनी


नगर निगम की बैठक सुबह करीब साढ़े 9 बजे जिला विकास भवन के सभागार में शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही ज्यादातर पार्षदों ने पेयजल व सीवरेज का मुद्दा उठाया और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. पार्षदों का कहना था कि अगर अधिकारी ठीक ढंग से काम करते तो मानसून की पहली ही बारिश में शहर में बाढ़ जैसे हालात न होते.

वहीं नगर निगम के कमिश्नर नरहरि बांगड़ और जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता गलती मानने को तैयार ही नहीं हुए. उन्होंने कई क्षेत्रों के जलमग्न होने को एक ही दिन में 188 एमएम बारिश को जिम्मेदार ठहराया. इस बैठक के दौरान बारिश के कारण हुए जलभराव से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे का एजेंडा पास किया गया. यह एजेंडा चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा और फिर सर्वे के आधार पर मुआवजा मिलेगा.

भाजपा की वार्ड नंबर 16 से पार्षद डिंपल जैन ने अपना विरोध खुलकर जताया. उन्होंने कहा कि जनता ने विश्वास के साथ पार्षद चुनकर भेजा था, लेकिन अधिकारियों के काम न करने के कारण जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. आखिरकार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की गलती का खामियाजा कब तक भुगतेंगे. मानसून की पहली बारिश के दौरान सीवरेज की समस्या को लेकर अधिकारियों को फोन किए गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी के चलते डिंपल जैन ने मेयर मनमोहन गोयल के सामने इस्तीफा पेश कर दिया.

भाजपा के ही वार्ड नंबर 6 से पार्षद सुरेश किराड़ ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पहली ही बारिश में उनके क्षेत्र की कई कालोनी जलमग्न हो गई. अधिकारियों ने भी कोई सुनवाई नहीं. इसलिए उन्होंने पानी व पेयजल की सब कमेटी से इस्तीफा दे दिया. रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा (Bharat Bhusan Batra Mla Rohtak) ने कहा कि बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया था. इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी और लोगों को काफी नुकसान हुआ. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार व अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. बैठक के अंत में तय हुआ कि अगले सप्ताह दोबारा से बैठक बुलाई जाएगी. आगामी बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग (Urban Local Bodies Department Rohtak) के सहायक सचिव और जनस्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर को बुलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.