ETV Bharat / state

रोहतक में गदर-2 फिल्म देखती रही पुलिस और बदमाशों ने मचाया 'गदर', एक युवक की घर में घुसकर हत्या, बीच बाजार दो गुटों में खूनी झड़प

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 11:18 PM IST

रोहतक में मंगलवार को बदमाशों ने जमकर तांडव किया. एक तरफ घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो दूसरी घटना में एक युवक को सरेआम बाजार में लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया. मंगलवार को रोहतक जिले की पुलिस हुडा कॉम्प्लेक्स में फिल्म गदर-2 देखने में व्यस्त थी.

Youth Killed in Rohtak
Youth Killed in Rohtak

रोहतक में गदर-2 फिल्म देखती रही पुलिस और बदमाशों ने तांडव

रोहतक: जिस समय रोहतक जिले की पुलिस शहर के हुडा कांप्लेक्स स्थित थिएटर में गदर-2 फिल्म देखने में व्यस्त थी, उसी समय जिले में बदमाश तांडव कर रहे थे. रोहतक के सुनारिया कलां गांव में हत्या के मामले में आरोपी 25 वर्षीय युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए स्पेशल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. दिनदहाड़े हुई इस हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

सुनारियां कला गांव के रहने वाले 25 वर्षीय निकेतन पर 2020 में गांव के ही एक युवक की हत्या का आरोप है. वह दो महीने से जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था. मंगलवार को वो अपनी दादी के साथ घर में था. उसी समय कई युवक आए और घर में घुसकर उसे ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारी. जिसके चलते निकेतन की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: दो गुटों में चले लाठी-डंडे, फायरिंग में दो युवक घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात

यह घटना उस समय हुई जब जिले के ज्यादातर थानों की पुलिस रोहतक शहर के हुडा कंपलेक्स में गदर-2 मूवी देखने में व्यस्त थी. जैसे ही इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस सुनारिया कलां गांव पहुंची और जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के क्या कारण हैं.

रोहतक डीएसपी विवेक कुंडू ने मामले की तफ्तीश जारी है. एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. अभी परिजनों ने कोई बयान दर्ज नहीं कराया है. उनकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और उनको जल्द ही गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. पुलिस सभी पहलुओं से इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाउ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हरियाणा पुलिस ने रखा है 1.5 लाख का इनाम, 18 से ज्यादा मामलों में है मोस्ट वांटेड

इसके अलावा रोहतक में ही पावर हाउस स्थित तिकोना पार्क के पास युवकों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. यही नहीं लाठी-डंडों से भी बुरी तरह से युवकों को पीटा गया. फायरिंग के दौरान एक गोली युवक के पेट में लगी है. घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों घायल युवकों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है. मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. फिलहाल इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि शहर में इतनी बड़ी घटना हो गई और रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग के साथ पुलिस के जवान गदर 2 फिल्म देखने के लिए हुडा कांप्लेक्स स्थित एक थिएटर में पहुंच गए. आज गदर-2 फिल्म की स्टार कास्ट रोहतक में पहुंची थी. पुलिस भी गदर-2 फिल्म देखने की कल से ही तैयारी कर रही थी. पुलिस कर्मियों को यह फिल्म मुफ्त में दिखाई गई थी.

ये भी पढ़ें- विदेशी नंबर से WhatsApp कॉल कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 पहले हो चुके हैं अरेस्ट

Last Updated :Aug 22, 2023, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.