ETV Bharat / state

विदेशी नंबर से WhatsApp कॉल कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 पहले हो चुके हैं अरेस्ट

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 9:39 PM IST

रोहतक में विदेशी नंबर से व्हट्सएप कॉल करके 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन लोग पहले ही अरेस्ट किए जा चुके हैं.

Extortion case in Rohtak
Extortion case in Rohtak

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम ने एक युवक से विदेशी नंबर से व्हट्सएप कॉल के माध्यम से 2 करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने के मामले में शामिल मुख्य आरोपी नवीन व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर मुख्य आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है. इसी मामले के 3 आरोपी इससे पहले पकड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सनसनीखेज वारदात: 10वीं की नाबालिग छात्रा से होटल में गैंगरेप, स्कूल जाते समय हुआ अपहरण, बड़े नेता की गाड़ी का इस्तेमाल

गौरतलब है कि रेलवे रोड निवासी मयंक के पास 27 जुलाई 2023 के मोबाइल फोन के व्हट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपना नाम नंदू बताया. फिर मयंक से 2 करोड़ रूपए देने को कहा. यह राशि न देने पर 25 घंटे के अंदर अंजाम भुगतने की धमकी दी. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 506 के तहत केस दर्ज किया गया था.

अपराध जांच शाखा प्रथम के प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी रोहतक के जसिया गांव निवासी नवीन उर्फ डॉक्टर और सीतापुर निवासी आशीष को गिरफ्तार किया है. आशीष अन्य आरोपियों को मोबाइल व सिम दिलवाने में शामिल रहा है. आरोपी नवीन उर्फ डॉक्टर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ लूट, डैकती, अपहरण, अवैध हथियार आदि के 13 केस दर्ज हैं. इससे पहले पुलिस जांच टीम ने झज्जर के सिवाना गांव निवासी अमरजीत, उत्तम विहार कॉलोनी निवासी कंवलजीत और नई दिल्ली निवासी सौरभ को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- कलयुगी पिता ने की नहर में डुबोकर 6 साल के मासूम की हत्या, होश उड़ा देगी हत्या की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.