ETV Bharat / state

रोहतक में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नवीन जयहिंद व समर्थकों ने दंगल कर जताया विरोध

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 2:08 PM IST

रोहतक में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर दंगल कर विरोध (protest at BJP office in Rohtak) जताया गया. नवीन जयहिंद व उनके समर्थकों ने CET में खेल कोटे और उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को क्वालीफाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

protest at BJP office in Rohtak Naveen Jaihind demands to qualify all CET passed candidates
रोहतक में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नवीन जयहिंद व समर्थकों ने दंगल कर जताया विरोध

रोहतक: आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन ​जयहिंद ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पर (protest at BJP office in Rohtak) प्रदर्शन किया. उनके समर्थक डीजे, बाजे और सौटे के साथ बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंचे. उन्होंने समर्थकों से सीएम, डिप्टी सीएम, खेल मंत्री व शिक्षा मंत्री के मुखौटे लगाकर दंगल करवाया. प्रदर्शनकारी हरियाणा सरकार से खेल कोटे और CET उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को क्वालीफाई करने की मांग कर रहे हैं.

नवीन जयहिंद अपने प्रदर्शन के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. नवीन ने रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. उन्होंने दंगल के लिए बकायदा मिट्टी डलवाई और समर्थकों से सीएम, डिप्टी सीएम, खेल मंत्री व शिक्षा मंत्री के मुखौटे लगाकर दंगल करवाया. इस प्रदर्शन में सीएम और मंत्रियों को चित किया और जीते हुए कार्यकर्ताओं को पुरस्कार भी दिया गया. इस दौरान उन्होंने (Naveen Jaihind demands) खेल कोटे और CET क्वालीफाई को बहाल करने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा. नवीन ने चेतावनी देते हुए कहा​ कि अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन का घेराव किया जाएगा.

protest at BJP office in Rohtak Naveen Jaihind demands to qualify all CET passed candidates
रोहतक में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नवीन जयहिंद व समर्थकों ने दंगल कर जताया विरोध

पढ़ें: रोहतक में दुकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद, झज्जर मार्ग पर हंगामा कर किया रोड जाम

CET उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को करें क्वालीफाई: नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार ने अभी CET का एग्जाम लिया था. जिसमें करीब 11 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी. अब सरकार इसमें सिर्फ 4 गुणा उम्मीदवारों को ही बुलाने की बात कह रही है. इसके बाद इनका नौकरी के लिए एग्जाम होगा, यानि एक हजार पोस्ट पर केवल चार हजार उम्मीदवारों को ही बुलाया जाएगा. उन्होंने CET उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को क्वालीफाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार CET में 3 विभागों में खेल कोटा रखने की बात कर रही है, जबकि हरियाणा में 413 कुल विभाग है. ऐसे में अन्य विभागों में खिलाड़ी भर्ती नहीं हो सकेगी.

पढ़ें: रोहतक में एमबीबीएस छात्रों की भूख हड़ताल में बिगड़ी छात्रा की तबीयत, इमेरजेंसी वार्ड में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.