ETV Bharat / state

3 दिन पहले PGI में हुई मारपीट के आरोप में नवीन जयहिंद की आज कोर्ट में पेशी

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:32 AM IST

रोहतक पीजीआई में तीन दिन पहले मारपीट का मामला सामने (Naveen Jaihind accused of assault) आया था. मारपाटी का आरोप आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद पर है. बताया जा रहा है कि नर्सिंग काउंसिल के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान विवाद हुआ था. मामले को लेकर आज नवीन जयहिंद की कोर्ट में पेशी होने वाली है.

Naveen Jaihind accused of assault
Naveen Jaihind accused of assault

रोहतक: पीजीआई में हो रही नर्सिंग काउंसिल के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में आरोपी नवीन जयहिंद की आज रोहतक कोर्ट में पेशी होने वाली (Naveen Jaihind appears in court in Rohtak) है. इस दौरान माना जा रहा है कि नवीन जयहिंद अपनी जमानत की अर्जी लगा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को पीजीआई में 307 नर्सों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रही थी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद नर्सिंग भर्ती में हुए घोटालों को लेकर पीजीआई के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.

वही मामले की सुलह करवाने आए पीजीआई के ही सिक्योरिटी इंचार्ज ईश्वर सिंह नवीन जयहिंद को साथ लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर रहे अधिकारी अमित सिंधु के पास ले गए. वहां पर मामला इतना बढ़ गया कि अमित सिंधु के साथ मारपीट हो गई. जिसका सीधा आरोप आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और पीजीआई के सिक्योरिटी चीफ इंचार्ज ईश्वर सिंह पर लगाया (Naveen Jaihind accused of assault) गया.

यही नहीं उसी दिन दोनों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला भी दर्ज हुआ. पुलिस ने नवीन जयहिंद को 15 दिसंबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल भेज दिया गया. अब आज नवीन जयहिंद की रोहतक कोर्ट में फिर से पेशी है और इस दौरान माना जा रहा है कि नवीन जयहिंद की जमानत याचिका लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-रोहतक पीजीआई में मारपीट के आरोप में नवीन जयहिंद गिरफ्तार, सिक्योरिटी इंचार्ज ईश्वर सिंह भी अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.