ETV Bharat / state

'चंडीगढ़ से हटाकर हुड्डा को रोहतक वाली कोठी में बैठाएंगे'

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 6:34 PM IST

सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किया है. विधानसभा में अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की कोठी के बाद अब चंडीगढ़ की बारी है.

मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना

रोहतकः सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव में कहते थे कि वे चंडीगढ़, रोहतक वाया दिल्ली होकर जाएंगे और कभी कहते थे कि वाया सोनीपत होकर चंडीगढ़ जाएंगे, लेकिन उनकी गाड़ी तो सोनीपत से भी बाहर नहीं निकल पाई.

सहकारिता राज्यमंत्री का पूर्व सीएम पर निशाना

रोहतक की कोठी में बैठाएंगे हुड्डा को- ग्रोवर

ग्रोवर ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 38 साल बाद दिल्ली में हुड्डा को मिली कोठी को खाली करवाया है. अब चंडीगढ़ में 25 नंबर फलैट को खाली करवाकर हुड्डा को रोहतक वाली कोठी में बैठायेंगे.

जीत का दावा

विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि लोकसभा की 10 सीटें जीतने के बाद हरियाणा की 75 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर को दोबारा सीएम बनाएंगे.

रोहतक। 
सहकारिता मंत्री ग्रोवर का बयान।
भूपेन्द्र हुड्डा पर साधा निषाना।
बोले पहले दिल्ली की कोठी की खाली करवाई।
अब चंडीगढ का 25 नं फलैट भी खाली करवायेंगे।
भूपेन्द्र हुड्डा को जन्द ही माडल टाउन वाली कोठी पर बैठायेंगे।
एंकर रीड- प्रदेष के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रदेष में लोकसभा की 10 सीटें जीतने के बाद हरियाणा की 75 सीटें जीतकर मनोहर लाल जी को दोबारा सी एम बनायेंगे। वही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निषाना साधा।
वीओ1- प्रदेष के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा कहते थे कि चंडीगढ वाया दिल्ली होकर जायेंगे और कभी कहते थे वाया सोनीपत होकर चंडीगढ जायेंगे। मैने पहले ही कहा थ कि इस बार रोहतक सीट को जीतने नही देंगे। और प्रदेष की 10 की 10 लोकसभा सीट जीते। अब प्रदेष में होने वाले विधानसभा चुनाव में 75 सीट जीतकर मनोहर लाल जी को मुख्यमंत्री बनायेंगे। 
वीओ2-ग्रोवर ने हुड्डा पर निषाना साधते हुए कहा कि हमने 38 साल बाद दिल्ली को कोठी खाली करवाई है। अब चंडीगढ में 25 नं. फलैट को खाली करवाकर हुड्डा को माडल वाली कोठी में बैठायेंगे। ग्रोवर आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे जिसमें संगठन मंत्री सुरेष भट्ट, और करनाल से सांसद संजय भाटिया षामिल थे। 28 व 29 तारीख को प्रदेष स्तरीय बैठक के लिये दिषा निर्देष जारी किये।
बाईट- मनीष ग्रोवर सहकारिता मंत्री हरियाणा।


Download link 
2 items
ROHTAK BJP MEETING BYTE MUNISH GROVER MINISTER STATE.mp4
28.6 MB
ROHTAK BJP MEETING SHOTS-1.mp4
16.1 MB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.