ETV Bharat / state

'सदन में किसान कानूनों के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी कांग्रेस'

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:38 PM IST

किसान कानून पर कांग्रेस ने अब विधानसभा में प्रदेश की जेजेपी-भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. 5 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का सत्र होने वाला है, जिसमें कांग्रेस इस कानून के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी.

haryana congress will bring private member bill against farmers laws
'सदन में किसान कानूनों के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी कांग्रेस'

रोहतक: कांग्रेस 5 नवंबर को हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान किसान कानूनों के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी. ये जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी है. भूपेंद्र हुड्डा रोहतक बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बरोदा उपचुनाव के लिए वकीलों से मदद करने की अपील की. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी रोहतक बार एसोसिएशन के मेंबर हैं.

किसान कानून पर कांग्रेस ने अब विधानसभा में प्रदेश की जेजेपी-भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. 5 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का सत्र होने वाला है, जिसमें कांग्रेस इस कानून के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जिनको इस बार विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा, जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और घोटालों का रहेगा.

'सदन में किसान कानूनों के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी कांग्रेस'

ये भी पढ़िए: 'रामकुमार गौतम बरोदा में जात-पात की राजनीति कर रहे हैं'

भूपेंद्र हुड्डा ने रोहतक बार एसोसिएशन में वकीलों से भी मुलाकात की और उन्होंने बरोदा उपचुनाव में वकीलों की ओर से कांग्रेस की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये उनका परिवार है और वो रोहतक बार के सदस्य भी हैं. साथ ही उन्होंने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की 10 साल की सत्ता के दौरान बरोदा विधानसभा का खूब विकास हुआ, लेकिन पिछले 6 साल में बरोदा में मौजूदा सरकार ने कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.