ETV Bharat / state

रोहतक: एक मंच से कांग्रेस के दिग्गजों ने भरी बरोदा उपचुनाव जीतने की हुंकार

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:59 PM IST

रोहतक में हरियाणा कांग्रेस की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के कई दिग्गज शामिल हुए. हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला बैठक में शामिल नहीं होने के कारण चर्चा का विषय रहे.

haryana congress meeting in rohtak regarding baroda by election
रोहतक: एक मंच से कांग्रेस के दिग्गजों ने भरी बरोदा उपचुनाव जीतने की हुंकार

रोहतक: बरोदा उपचुनाव की जीत को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक मंच पर आकर एकजुटता का परिचय दिया और जीत के लिए रणनीति बनाई. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल सहित दिग्गिज नेताओं ने करीब तीन घंटे तक बैठक कर चुनाव में जीत का दावा किया.

बैठक में विशेष तौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किरण चौधरी सहित प्रदेश भर के कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री शामिल हुए. हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला बैठक में शामिल नहीं होने के कारण चर्चा का विषय रहे.

रोहतक: एक मंच से कांग्रेस के दिग्गजों ने भरी बरोदा उपचुनाव जीतने की हुंकार

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है और बरोदा उपचुनाव जीतना ही लक्ष्य है. तीन घंटे चली बैठक में बीजेपी जेजेपी को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई. बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान बरोदा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की अनदेखी और कृषि कानून कांग्रेस का प्रमुख चुनावी मुद्दा रहेगा. इस बात भी चर्चा हुई है कि आखिर 6 साल के दौरान भाजपा सरकार ने बरौदा क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी की है.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल का दावा, 'योगेश्वर को राजनीतिक अखाड़े में चित करूंगा'

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि एक सीट ने भी सरकार बदली है और बरोदा उपचुनाव के नतीजे प्रदेश की राजनीति की दिशा-दशा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में भाजपा पहले ही हार स्वीकार कर चुकी है. प्रदेश में एक समान विकास का दावा करने वाली भाजपा ने आखिर बरोदा क्षेत्र की अनदेखी क्यों की है और अब चुनाव आए तो बरोदा क्षेत्र में विकास का दम भर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.