ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Rohtak: ऑनलाइन डॉक्टर की अप्वाइंटमेंट के चक्कर में साइबर ठगी, अकाउंट से निकाले रुपये

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 6:23 PM IST

cyber fraud in online doctor appointment
ऑनलाइन डॉक्टर की अप्वाइंटमेंट के चक्कर में साइबर ठगी

हरियाणा में साइबर क्राइम का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और ये सब कहीं न कहीं हमारी और आपकी लापरवाही की वजह से हो रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, बावजूद लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं. रोहतक में साइबर ठगी का एक नया ही मामला (Cyber Fraud in Rohtak) सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पूरा मामला क्या है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

रोहतक: हरियाणा के विभिन्न जिलों में साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए आए दिन अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं. रोहतक में साइबर ठगी का एक नया ही मामला सामने आया है. जिले के किलोई गांव का एक युवक निजी अस्पताल में डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर उसके बैंक अकाउंट से 43 हजार 800 रुपये निकाल लिए. सदर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार किलोई गांव निवासी प्रवेश प्राइवेट नौकरी करता है. उसे किसी बीमारी के इलाज के लिए खेड़ी साध स्थित कायनोस अस्पताल में डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट लेनी थी. उसने गूगल पर अस्पताल का नंबर सर्च किया. इस दौरान कई नंबर दर्शाए गए थे. जिनमें से एक नंबर पर कॉल की तो वह बंद मिला. फिर थोड़ी देर बाद उसी नंबर से प्रवेश के मोबाइल फोन पर कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया. इसके बाद डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट के नाम पर 5 रुपये गूगल पे के जरिए भेजने के लिए कहा. प्रवेश ने विश्वास कर 5 रुपये भेज दिए. लेकिन कुछ ही समय बाद उसके बैंक अकाउंट से 43 हजार 800 रुपये निकाल लिए गए. जिसके बाद उसे अपने साथ साइबर ठगी का एहसास हुआ और हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दी.

पीड़ित ने ठगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी है. वहीं, सदर पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.

रोहतक में फर्नीचर व्यापारी के अकाउंट से निकाल लिए 1 लाख 29 हजार रुपये: एक अन्य मामले में शहर की काठमंडी में साइबर अपराधियों ने एक फर्नीचर व्यापारी के अकाउंट से धोखाधड़ी कर एक लाख 29 हजार रुपये निकाल लिए. दरअसल काठमंडी निवासी अरविंद शर्मा भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में 4 हजार रुपये जमा कराने के लिए गया था. राशि जमा कराने के बाद उसने बैंक कर्मचारी से अकाउंट में जमा राशि के बारे में पूछा तो बताया गया अकाउंट में 15 हजार 67 रुपये हैं. ऐसे में वह सदमे में आ गया. फिर पता चला कि किसी अज्ञात ने हाल ही में अकाउंट से कई बार में एक लाख 29 हजार रुपये निकाल लिए हैं. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud in Rohtak: गूगल पर नंबर सर्च करना रिटायर्ड कर्नल को पड़ा महंगा, पल भर में 4 लाख 88 हजार की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.