ETV Bharat / state

रोहतक से सेना भर्ती की ट्रेनिंग लेने युवाओं का पहला दल नासिक रवाना, 6 महीने बाद कहलाएंगे अग्निवीर

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 4:00 PM IST

रोहतक से अग्निवीर योजना के लिए चयनित हुए युवाओं (Agneepath Yojana Recruitment in Rohtak) में इस योजना को लेकर बहुत उत्साह है, लेकिन वे इस बात को लेकर उदास भी हैं कि उनका चयन केवल 4 वर्षों के लिए ही किया गया है. जबकि युवा सेना में नियमित सेवा के लिए भर्ती होना चाहते हैं.

Rohtak latest news Agneepath Yojana Recruitment in Rohtak youth become Agniveer
रोहतक से सेना भर्ती की ट्रेनिंग लेने युवाओं का पहला दल नासिक रवाना

अग्निवीर योजना के लिए चयनित युवा सेना में नियमित सेवा के लिए भर्ती होना चाहते हैं.

रोहतकः रोहतक से सेना भर्ती के लिए ट्रेनिंग लेने युवाओं का पहला दल नासिक रवाना हो गया. अग्निवीर के लिए चयनित युवा इससे काफी खुश हैं. हालांकि वे चाहते हैं कि उन्हें सेना में नियमित सेवा के लिए भर्ती मिले. जिससे वे देश की सेवा कर सकें. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यह युवा भारतीय सेना के अग्निवीर कहलाएंगे. वहीं, इस वर्ष 2023 में होने वाली अग्निपथ योजना में कुछ बदलाव किया जाएगा. जिसके तहत पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) तथा द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी.

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत चयनित हुए युवाओं का पहला दल ट्रेनिंग लेने के लिए महाराष्ट्र के नासिक के लिए रवाना हो गया. नासिक में इन युवाओं को 6 महीने तक सेना की कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके बाद वे भारतीय सेना के अग्निवीर कहलाएंगे. हालांकि रवाना होने से पहले इन युवाओं के मन में इस बात की टीस देखने को मिली कि उन्हें सिर्फ 4 साल के लिए ही भर्ती किया गया है. वे चाहते हैं कि सेना में उन्हें नियमित सेवा के तहत भर्ती किया जाए और वे देश सेवा
कर सकें.

पढ़ें: करनाल के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी, मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ रही हैं महंगी दवाइयां

अग्निपथ योजना भर्ती के तहत पिछले साल 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में सेना की भर्ती हुई थी. जिसमें रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत के युवाओं ने भाग लिया था. यह भर्ती अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए हुई थी.इसके बाद लिखित परीक्षा हुई.

लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं का चयन अग्निपथ योजना के तहत किया गया है. चयनित युवा मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय रोहतक पहुंचे. ट्रेनिंग पर भेजे जाने पहले इन युवाओं की यहां पर मेडिकल जांच की गई. इन युवाओं का कहना है कि अग्निपथ योजना अच्छी है, लेकिन वे चाहते हैं कि सेना में नियमित तौर पर भर्ती की जाए. गौरतलब है कि 4 वर्ष के दौरान अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी.

पढ़ें: हरियाणा ब्यूरोक्रेसी की सबसे बड़ी खबर, वरिष्ठ आईएएस राजेश खुल्लर की हरियाणा हुई वापसी

अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार रुपए महीना सेलरी और अन्य भुगतान दिए जाएंगे. अग्निवीरों को भी भारतीय सेना के स्थायी सैनिकों की तरह ही अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर दिए जाएंगे. 4 वर्ष पूरे होने के बाद इनमें से 25 फीसदी को भारतीय सेना में 15 साल और सेवा देने का मौका मिलेगा. चार वर्ष बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे, उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री करीब 12 लाख रुपए एकमुश्त मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.