ETV Bharat / state

रेवाड़ी में युवक की आत्महत्या का मामला, पुलिस ने श्मशान घाट से शव को कब्जे में लिया

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:46 PM IST

रेवाड़ी के गांव खिजुरी में 27 साल के युवक के आत्महत्या का मामला सामने (Youth suicide case in Rewari) आया है. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. मामले में आगामी जांच जारी है.

suicide cases in rewari
रेवाड़ी में युवक ने की खुदकुशी

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के गांव खिजुरी में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक के परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार की गुपचुप तैयारियां की जा रही थी. इसी दौरान बावल थाना पुलिस गांव के श्मशान घाट में पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये बावल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और आगामी जांच भी जारी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव खिजुरी निवासी 27 वर्षीय एक युवक की उसी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. घर में परिजनों ने युवक के शव को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा तो पुलिस को सूचना नहीं दी गई. पुलिस को बिना सूचना दिये ही परिजनों ने उसके दाह संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार की पूरी तैयारियां कर शव को श्मशान घाट भी पहुंचा दिया था. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दे दी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रोले की भिड़ंत में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत

सूचना के बाद पुलिस भी श्मशान घाट पहुंच गई. जिस वक्त शव को जलाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी, उसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये बावल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया. सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. बताया जा रहा है कि युवक ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की. हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. सभी परिजनों से पूछताछ की जाएगी. उनके बयान भी दर्ज किये जाएंगे उसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दंबगों की गुंडागर्दी, व्यापारी से हाथापाई कर छीने 19 हजार रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.