ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ट्रक और बस की टक्कर, 2 की मौत 3 घायल, हादसे के बाद मची चीख पुकार

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:23 PM IST

सोमवार सुबह रेवाड़ी में हुए हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो (Road Accident In Rewari) गई. दरअसल खरखड़ा गांव के पास एक डबल डेकर बस को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चीख-पुकार मच गई.

Road Accident In Rewari
रेवाड़ी में ट्रक और बस की टक्कर, 2 की मौत 3 घायल, हादसे के बाद मची चीख पुकार

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi Jaipur Highway) पर खरखड़ा गांव के पास एक डबल डेकर बस को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला.

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की एक प्राइवेट डबल डेकर बस सवारियों को भरकर जयपुर के लिए निकली थी. ड्राइवर ने खरखड़ा गांव के निकट रात को खाना खाने के लिए बस को रोक दिया. खाना खाने के बाद सभी सवारियां बस में बैठ गई थी. रात करीब 1 बजे चालक बस को ढाबा से सर्विस लेन पर बैक कर रहा था. इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बस के पिछले हिस्से सीधी टक्कर मार (truck and bus collision in rewari) दी.

हादसे के बाद मची चीख-पुकार- ट्रक की टक्कर से बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चीख-पुकार मच गई. सवारियां बस में फंस गई. हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश भी की. ट्रक का अगला टायर सर्विस लेन के साथ बने नाले में फंस गया. इसके बाद आरोपी ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर भाग निकला. हादसे की सूचना के बाद धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने हाईवे से गुजर रहे लोगों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला. वहीं हादसे में घायल हुए 5 लोगों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मरने वालों की पहचान राजस्थान के जिला अजमेर के पुष्कर के रहने वाले मुकुल 'के रूप में हुई है. एक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिए है. परिजनों के आने के बाद दोनों के शव का पोस्टमार्टम होगा. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.