ETV Bharat / state

Rewari News: नोटबुक घर में भूला तो टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 5:33 PM IST

Rewari student beating case
रेवाड़ी में छात्र की पिटाई मामला

रेवाड़ी में छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नोटबुक घर में भूल जाने की वजह से टीचर ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. आरोप है कि टीचर ने छात्र को जातिसूचक शब्द भी कहे हैं. हालांकि पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रेवाड़ी स्कूल में छात्र की पिटाई का मामला

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी जिले में 9वीं कक्षा के एक छात्र की स्कूल अध्यापक ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि टीचर ने छात्र पर खूब डंडे बरसाए. वहीं, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए प्रताड़ित भी किया गया. छात्र का सिर्फ इतना कसूर था कि वह स्कूल में नोट बुक ले जाना भूल गया. स्टूडेंट की मां की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने मुख्य गवाह से मांगी 80 हजार रुपये फिरौती, जान से मारने की दी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, यादव नगर रेवाड़ी की गली नंबर-12 में रहने वाले छात्र के पिता सत्यवान पानीपत में खुद का बिजनेस करते हैं. उनका बेटा कर्तव्य (14) और 12 साल की बेटी रेवाड़ी के महेंद्रगढ़ रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं. छात्र की मां सीमा के मुताबिक 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला उनका बेटा कर्तव्य 20 जुलाई को स्कूल से शाम को घर आया, तो बेसुध हो गया. सीमा का कहना है कि बेटे को इस हाल में देखकर उससे पूछा तो उसने सिर्फ इतना ही कहा कि वह इस स्कूल में दोबारा पढ़ने नहीं जाएगा.

छात्र की मां ने बताया कि बार-बार रोने पर उसने अपने बेटे से पूछा तो बताया कि वह आज अपनी गणित की नोटबुक घर पर ही भूल गया था, जिसकी वजह से गणित के अध्यापक आशुतोष दुबे ने डंडों से उसके बेटे की पिटाई कर दी. सीमा ने जब उसके कपड़े उतरवाकर देखा तो उसके शरीर पर डंडों से पिटाई के निशान मिले. रात को कर्तव्य की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके चलते सीमा ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

कर्तव्य की मां सीमा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर से कर्तव्य की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वह खुद स्कूल में टीचर की शिकायत लेकर प्रिंसिपल से मिली, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद वे प्रबंधक से मिलीं. सीमा का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने भी सिर्फ इतना कहकर उन्हें शांत कराने की कोशिश की कि वह अध्यापक को समझा देंगे.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के व्यापारी को रोहतक में बंधक बनाकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी, आरोपी महिला गिरफ्तार, दो फरार

जिसके बाद छात्र की मां सीमा खुद ही अध्यापक आशुतोष दुबे के पास पहुंच गई. सीमा का आरोप है कि जब आशुतोष दूबे से उनके बेटे को इस तरह पीटने का कारण पूछा तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. सीमा ने यह भी बताया कि उसने जब कर्तव्य से पूछा तो उसने यह भी बताया कि 10 दिन पहले गणित टीचर ने उसके बेटे से जाति पूछने के बाद बहुत बुरा भला कहा था.

स्कूल से वापस आकर सीमा अपने बेटे को रामपुरा थाना लेकर पहुंची और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, सीमा ने अपने बेटे की मेडिकल रिपोर्ट भी थाने में जमा करवाई. जिसमें कर्तव्य के साथ हुए पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया गया था. पुलिस ने सीमा की शिकायत पर अध्यापक आशुतोष दुबे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

9वीं में पढ़ने वाले छात्र के माता-पिता की शिकायत मिली है. बताया गया है कि टीचर ने छात्र की पिटाई की है जातिसूचक शब्द भी कहे हैं. शिकायत के आधार पर मुकदमा नंबर 205 दर्ज किया गया है. स्कूल स्टाफ से बातचीत हुई है. सामान्य है कि टीचर बच्चों के सही राह दिखाने के लिए पिटाई करते हैं और समझाते हैं. हालांकि जांच में अभी तक जातिसूचक जैसे शब्द की बात सामने नहीं आई है. किसी को भला-बुरा कहने की कोई भी बात सामने नहीं आई है. इस मामले में अभी जांच की जा रही है. जो कुछ जांच के दौरान सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पवन कुमार, DSP

ये भी पढ़ें: रोहतक में युवती से साइबर ठगी, ऑनलाइन टास्क पूरे करने के नाम पर 2 लाख 36 हजार रुपये ठगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.