रेवाड़ी में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मारपीट, दिवाली की रात में कारोली गांव में आग बुझाने पहुंचे थे दमकलकर्मी

रेवाड़ी में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मारपीट, दिवाली की रात में कारोली गांव में आग बुझाने पहुंचे थे दमकलकर्मी
Rewari Crime News रेवाड़ी में आग लगने की सूचना मिलने पर आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दिवाली की रात में कारोली गांव में आग लग गई थी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने पहुंचे थे. दमकल विभाग ने घटना की शिकायत पुलिस को कर दी है.
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. दिवाली की रात में कारोली गांव में आग बुझाने गए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में तीन कर्मचारियों को चोटें आईं हैं. इसमें से एक कर्मचारी ट्रामा सेंटर में भर्ती है. घायल मरीज का उपचार अस्पताल में जारी है. मारपीट का कारण देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी बताई जा रही है.
रेवाड़ी में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मारपीट: फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि दिवली की रात दमकल विभाग को सूचना मिली थी कि कोसली कस्बा में पड़ने वाले कारोली गांव आग लग गई है. सूचना मिलते ही कोसली के दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग की स्थिति भीषण होने के चलते दूसरी गाड़ी को भी तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया. रेवाड़ी से चली दमकल की गाड़ी देरी से मौके पहुंचने के कारण कुछ लोग दमकल कर्मचारियों पर भड़क गए. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि स्थानीय युवकों ने उनके साथ मारपीट भी की.
रेवाड़ी से कारोली की दूरी काफी ज्यादा है. हमारी कोशिश जल्द से जल्द पहुंचने की रहती है, लेकिन रास्ते में जाम की भी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. रास्ते में एक रेलवे का फाटक भी पड़ता है, कई बार वह भी बंद रहता है. हमारी कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द गाड़ी पहुंचे. हमने 2 गाड़ियां कोसली और एक गाड़ी कनीना से पहले ही भेज दी थी. अगर कुछ मिनट देरी भी हो गई तो इसका मतलब कर्मचारियों के साथ मारपीट करना बिल्कुल ठीक नहीं है. मारपीट करने वाले कुछ लोग शराब के नशे में धुत थे. चालक रमेश के पैर में चोट के कारण उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस को भी इससे संबंधित शिकायत दी गई है. - मामचंद , फायर ब्रिगेड अधिकारी
