ETV Bharat / state

रेवाड़ी: HIV पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किया रैली का आयोजन

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:36 AM IST

रेवाड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला न्यायालय परिसर से सुभाष पार्क तक एड्स दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई.

rally out for HIV victims in rewari
HIV पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किया रैली का आयोजन

रेवाड़ी: शहर में हर साल की तरह से इस साल भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला न्यायालय परिसर से सुभाष पार्क तक एड्स दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई. रैली को सत्र न्यायाधीश डी.के मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

न्यायाधीश दिनेश मित्तल ने बताया कि एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य ये है कि जितनी भी सरकार व गैर सरकार योजनाए एड्स पीड़ितों के लिए चल रही हैं. वे सभी संस्थाए रोगियों के लिए भावुकता से उनका इलाज करे और साथ ही उन लोगों को सपोर्ट करें.

HIV पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किया रैली का आयोजन

'समाज का हिस्सा हैं HIV पीड़ित'
इस मौके पर सत्र न्यायाधीश कीर्ति जैन ने कहा कि HIV पीड़ित भी इसी समाज का हिस्सा हैं. इसलिए उन्हें समाज से अलग रखने की बजाए उन्हें समाज के बीच अपने साथ रखा जाए, ताकि उनमे हीन भावना पैदा न हो.

उन्होंने कहा कि एड्स दिवस का उद्देश्य सरकार द्वारा उन्हें समय पर इलाज देना और उनकी हर तरीके से आर्थिक मदद करना भी है. इसी उद्देश्य से इस जागरूकता रैली के आयोजन किया गया है.

'HIV से पीड़ित मृतकों को दी श्रद्धांजलि'
स्कूल छात्रों का कहना है कि HIV पीड़ितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और HIV से पीड़ित मृतकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: कुमारी सैलजा पर टिप्पणी करने को लेकर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

Intro:HIV पीड़ितों को समाज की मुख़्यधारा से जोड़ना हमारा कर्तव्य
स्कूली बच्चों ने श्रद्धांजलि के तौर पर निकाली जागरूकरा रैली
रेवाडी, 29 नवम्बर।Body:हर वर्ष की तरहं इस वर्ष भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला न्यायालय परिसर रेवाडी से एड्स दिवस के अवसर पर HIV पीड़ितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने ओर HIV से पीड़ित मृतकों की श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली जिसे सत्र न्यायाधीश डी के मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सत्र न्यायाधीश कीर्ति जैन ने कहा कि HIV पीड़ित भी इसी समाज का हिस्सा हैं। इसलिए उन्हें समाज से अलग रखने की बजाए उन्हें समाज जे बीच अपने साथ रखा जाए ताकि उनमे हीन भावना पैदा न हो। उन्होंने कहा कि एड्स दिवस का उद्देश्य सरकार द्वारा उन्हें समय पर इलाज देना और उनकी हर तरीके से आर्थिक मदद करना भी है। इसी उद्देश्य से इस जागरूकता रैली के आयोजन किया गया।
बाइट--कीर्ति जैन, सत्र न्यायाधीश रेवाडी।
Conclusion:अब देखना होगा की HIV पीड़ितों को सरकार समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए क्या कदम उठाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.