ETV Bharat / state

भारत सरकार चाहती है कि रेल से सफर करने से बचें यात्री- रेल महाप्रबंधक

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 12:59 PM IST

railway general manager anand praksh appealed to people to refrain from traveling by rail
भारत सरकार चाहती है कि रेल से सफर करने से बचें यात्री- रेल महाप्रबंधक

11:49 March 19

रेल महाप्रबंधक आनंद प्रकाश आज स्पेशल जीएम ट्रेन द्वारा रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचे और उन्होंने रेलवे गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया.

भारत सरकार चाहती है कि रेल से सफर करने से बचें यात्री- रेल महाप्रबंधक

रेवाड़ी: रेल महाप्रबंधक आनंद प्रकाश आज स्पेशल जीएम ट्रेन द्वारा रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचे और उन्होंने रेलवे गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल, रेलवे रनिंग रूम सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. रेल महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दुरुस्त करने के लिए रेल अधिकारियों को जरुरी आदेश जारी किए.

इस संबंध में रेल महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना को लेकर रेल यात्रा से बचने की सलाह दी गई है, लेकिन जिन यात्रियों को सफर करना अति आवश्यक है. वहीं यात्री सफर करें.

ये भी पढ़ें: सिरसा में अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने का लगेगा एक्सप्रेस का किराया

उन्होंने कहा कि ट्रेनों में भारत सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सफर करना है. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस का प्रभाव कम होगा. उसके बाद से सभी लोकल ट्रेनों का संचालन शरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद-हिसार-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू, वैष्‍णो देवी जाने वालों के लिए राहत

बता दें कि, कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने पांव पसारने लगा है. जिसको लेकर भारतीय रेल द्वारा जारी निर्देश में यात्रियों को यात्रा करने से गुरेज करने की सलाह दी गई है. ताकि संक्रमण की वजह से यात्रियों को कोई हानि न पहुंचे.

Last Updated : Mar 19, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.