ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बारिश से आमजन परेशान, सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा गंदा पानी

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:04 PM IST

बारिश से बदहाल रेवाड़ी

रेवाड़ी में कुछ देर हुई बारिश से ही पूरा शहर जलमग्न हो गया. यही नहीं स्कूली बच्चे भी जान दांव पर लगाकर इस गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं.

रेवाड़ी: मॉनसून की बारिश के साथ ही आमजन की काफी परेशानियां भी बढ़ गई है. शहर में सीवरेज सिस्टम इतना खराब है कि जगह-जगह नालियों का गंदा पानी जमा हो गया है. लोगों को सड़क पर जमे गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ रहा है.

बारिश के पानी का प्रेशर इतना तेज है कि सिवरेज पर लगा लोहे का ढक्कन भी कागज की तरह हवा में उड़ने लगा. कुछ देर हुई बारिश में ही पूरा शहर जलमग्न हो गया. यही नहीं स्कूली बच्चे भी जान दांव पर लगाकर इस गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं. नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक में घुस रहा है.

बारिश से बदहाल रेवाड़ी, देखें वीडियो

स्थानीय लोगों के अनुसार जिला प्रशासन को जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी की मार आमजन को झेलनी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि सड़कों का ये हाल इसी साल नहीं बल्कि पिछले कई सालों से होता आ रहा है. उसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.

Intro:रेवाड़ी में जमकर बरसे बादल..
शहर की सड़कें बनी तालाब, लोगों को हुई परेसानी
रेवाड़ी:
पानी का प्रेशर इतना तेज है कि लोहे का ढक्कन भी कागज की तरह हवा में उड़ रहा है। कुछ देर हुई बरसात में शहर जलमग्न हो गया। लोगों को सड़क पर जमा गंदे पानी के बीचोंबीच से गुजरना पड़ रहा है। Body:पानी का प्रेशर इतना तेज है कि लोहे का ढक्कन भी कागज की तरह हवा में उड़ रहा है। कुछ देर हुई बरसात में शहर जलमग्न हो गया। लोगों को सड़क पर जमा गंदे पानी के बीचोंबीच से गुजरना पड़ रहा है। यही नही स्कूली बच्चों को भी अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना सब कुछ पानी में गीला करते हुए इस जलमग्न सड़क से गुजरना पड़ रहा है। इस सड़क पर नागरिक अस्पताल का मुख्य द्वार है, ऐसे में मरीजों को भी आप तस्वीरों।में अस्पताल की दीवार पकड़कर इस तालाब से बाहर निकलता देख रहे है। लोगों के अनुसार जिला प्रशासन को इनकी समस्या से कोई सरोकार नही है, लोग चाहे जिये या मरें इनको उससे कोई लेना देना नही है। ऐसा पहली बार नही हुआ कि बरसात आने से शहर की सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया हो, यह तो पिछले कई वर्षों से हर बरसात में होता है। ऐसा नही है कि इस जलभराव को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की और से कोई बजट नही मिला हो। लेकिन लाखों रुपये की ग्रांट भी लोगों को इस समस्या से छुटकारा नही दिला पाई है। जो बच्चे कल देश का भविष्य बनेगे आज वह इस पानी से गुजरने को मजबूर है क्या यही है खटटर सरकार का विकास जो इन मासूमों को इस तरह तालाब बनी सड़क से गुजरना पड़ रहा है। यह शहर का एकमात्र सरकारी अस्पताल की सड़क है जिसका मुख्य द्वार इसी सड़क पर होने की वजह से मरीजों को बिमारी की पीड़ा के साथ साथ पानी का दर्द भी फ्री में मोल लेना पड़ रहा है।
बाइट--सभी स्थानीय।Conclusion:यह रेवाड़ी का सरकारी अस्पताल मनोहर सरकार के सबका साथ सबका विकास की हकीकत की पोल खोल रहा है। अब देखना होगा की इस अस्पताल पर सरकार की नजर कब पड़ेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.