ETV Bharat / state

पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 4:05 PM IST

pipeline oil theft gang rewari
pipeline oil theft gang rewari

Rewari Crime News: रेवाड़ी में सुलखा-नैचाना रोड पर खेत से गुजर रही HPCL की पाइप लइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दफाश किया है.

रेवाड़ी: जिले में पेट्रोलियम पाइपलाइन से तेल चोरी (pipeline oil theft gang rewari) के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दफाश हो गया है. पुलिस ने आरोपियों से 21 लाख की कीमत का 22 हजार लीटर पेट्रोल बरामद किया है. इसके अलावा 2 बड़े व 2 छोटे टैंकर सहित सात गाड़ियां बरामद की है. सीआईए धारुहेड़ा पुलिस ने तेल चोरी की कुल 12 वारदातों का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सीआईए धारुहेड़ा पुलिस ने पेट्रोलियम पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कुल दो बड़े और दो छोटे टैंकर सहित 7 गाड़ियां, 1 पंप मशीन व 1 मोटर बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनीपत जिले के गांव चटिया देवा निवासी रवि कुमार उर्फ कर्ण, सोनीपत जिले के सलीमपुर निवासी हरीश उर्फ मिस्त्री व अनिल उर्फ सोनू, सोनीपत के विकास नगर निवासी रवीन्द्र उर्फ बल्लु उर्फ चिरकुट, दिल्ली के लाडपुर कंझावला निवासी विजय उर्फ अजय उर्फ भोला, सोनिपत जिले के गांव नाहरा निवासी बिन्द्र, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मुकंदपुर निवासी सूरज व सन्नी, यूपी के बागपत जिले गांव भगोठ निवासी मनीष उर्फ सुंड के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से चुराया आठ हजार लीटर तेल, पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गैंग काबू

पुलिस ने कुल 12 वारदातों का खुलासा किया है. जिसमें 25 दिसम्बर 2021 को रेवाड़ी थाना रामपुरा में भी पेट्रोलियम तेल पाइपलाइन से तेल चोरी का मामला दर्ज हुआ था. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की थी. जिन पर कार्रवाई करते हुए सीआईए धारुहेड़ा पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा है. इसके अलावा 23 मार्च 2021 व 10 अप्रैल 2021 को भी थाना बावल क्षेत्र में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कोरपरेशन (HPCL) की बिछी तेल की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करके तेल चोरी के मामले दर्ज किए थे.

आरोपियों के कब्जे से पानी उठाने वाली एक मोटर व एक तेल बदलने वाली पंप मशीन भी बरामद हुई है. बरामद किया हुआ पेट्रोल इन्होंने एक सप्ताह पहले जिला रोहतक के भैन्सरू गांव के पास पाइपलाइन से चोरी किया था. जिसके बारे में तेल कंपनी को भी नहीं पता था जिसके बारे में सम्बन्धित तेल कंपनी को सूचना दी गई है. जांच के दौरान सामने आया कि उक्त आरोपी रेवाड़ी जिले के अलावा सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़, रोहतक के सांपला व दिल्ली में भी पेट्रोलियम तेल पाइपलाइन से तेल चोरी की वारदातों मे शामिल थे. ये गिरोह 2-3 दिन पहले वारदात करने की जगह पर रेकी करता था और निश्चित होने के बाद आरोपी हरीश को बुलाते थे जो कि वैल्डिंग का काम करता है व पाइपलाइन में सुराख करने तथा वाल्व लगाने में एक्सपर्ट है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में वाल्व लगाकर एचपीसीएल की तेल पाइप लाइन में सेंध, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी हरीश पाइपलाइन में सुराख करके उसमें वाल्व लगाकर मिट्टी से भरे कट्टों से दबा देता था. अगले दिन पूरी टीम आकार पाइपलाइन में लगे हुए वाल्व से टैंकर में तेल भरते थे. आरोपी हरीश प्रत्येक पाइपलाइन में सुराख करके वाल्व लगाने के 50 हजार रुपये लेता था. आरोपी हरीश 2017 से तेल चोरी का काम कर रहा है और इस पर पहले भी तेल चोरी के 9-10 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी दिल्ली व झज्जर की जेल में भी लगभग 26 महीने बंद रहा है और 2020 में जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आते ही हरीश की मुलाकात सुनील उर्फ बाण्डा व दिनेश राठी से हुई, और इसके बाद ये गिरोह बनाया गया. बाकी बचे आरोपियों की धरपकड़ के लिए व वारदात में प्रयोग किए गए उपकरण व वाहन बरामद करने ले लिए सीआईए की टीम हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के संदिग्ध ठिकानों पर निरंतर छापे मार रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.