ETV Bharat / state

रेवाड़ी में 95 साल की बुजुर्ग ने लगाई वैक्सीन, लिया कोरोना को हराने का संकल्प

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:39 PM IST

rewari 95 year old woman corona vaccine
रेवाड़ी में 95 साल की बुजुर्ग ने लगाई वैक्सीन

रेवाड़ी में एक 95 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वैक्सीन लगाई और कोरोना को हराने का संकल्प लिया. उनके साथ 285 और लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.

रेवाड़ी: नगर के निजी स्कूल में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 95 साल की महिला भूरी देवी ने भी वैक्सीन लगवाई. शिविर में कुल 286 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई और लोगों ने कोरोना महामारी को मात देने का संकल्प लिया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने शिरकत की. इस दौराम मुख्य अतिथि ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने करीब 200 साल पहले उपेक्षित वर्ग के कल्याण के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किए, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. महिलाओं को शिक्षित करने का उन्होंने उस समय बीड़ा उठाया, जब लोग इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे.

ये भी पढ़िए: क्या रोहतक में खत्म हो रहा है कोरोना वैक्सीन का स्टॉक ? यहां जानिए क्या है सच

वहीं कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार ने लोगों से सावधानी बरतते हुए कोरोना महामारी को मात देने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है, इसलिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.