ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सोमवार को फिर फूटा कोरोना बम, मिले 70 नए पॉजिटिव मरीज

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:50 PM IST

70 new corona patients found in rewari
सोमवार को रेवाड़ी में मिले कोरोना के 70 नए मरीज

रेवाड़ी में सोमवार को कोरोना के 70 नए मामले सामने आए. वहीं 34 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 286 हो गई है.

रेवाड़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को जिले में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए. जिनमें से 40 धारूहेड़ा, 21 रेवाड़ी शहर, 3 कोसली, 2 छववा और एक-एक भाकली, गुड़ियानी, आसियाकी पांचोर व झाल से संबंधित हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 286 हो गई है.

रेवाड़ी में अब तक सात की मौत

नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 7325 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 707 कोविड पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 414 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं. शेष 285 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिले में कोरोना से अब तक सात मरीजों की मौत हुई है. वहीं पूरे जिले में 670 नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके लौटे हैं.

जिला प्रशासन की लोगों से अपील

नोडल अधिकारी ने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना करें. लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखें. अगर घर से बाहर जा रहे हैं तो मुंह को मास्क से ढ़क कर रखें. अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.

डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि सोमवार को जिले में 34 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं. जिनमें से 9 धारूहेड़ा, 8 रेवाड़ी, 6 राजगढ़, दो-दो बावल, खरखड़ा व संगवाड़ी और एक-एक गोकलपुर, शेखपुर, धनोरा, बुड़ानी व पाल्हवास से संबंधित हैं.

ये भी पढ़ें:सोमवार को भिवानी में मिले 24 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा बढ़कर हुआ 667

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.