ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पहली बार मिले रिकॉर्ड 57 कोरोना पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 248

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:44 PM IST

57 new corona patients found in rewari
रेवाड़ी में पहली बार मिले रिकॉर्ड 57 कोरोना पॉजिटिव केस

रेवाड़ी में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 57 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 248 हो गई है.

रेवाड़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा अब नए रूप में कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. गुरुवार को जिले में 57 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें अकेले धारूहेड़ा से 21 नागरिक शामिल है. संक्रमितों की संख्या अब 368 हो गई है. इनमें अधिकांश लोग होम आइसोलेट हैं. वहीं गुरुवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. रेवाड़ी जिले में अब तक पांच कोरोना पीड़ितों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 248 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक कुल 115 नागरिक संक्रमण से ठीक हुए हैं.

रेवाड़ी में पहली बार मिले रिकॉर्ड 57 कोरोना पॉजिटिव केस

गुरुवार को पॉजिटिव मिले 57 मरीजों में निरंजन कॉलोनी धारूहेड़ा से आठ, भगवान सिंह कॉलोनी धारूहेड़ा और अजय नगर के पांच-पांच, कुंभावास के चार, महेश्वरी के तीन, आनंदनगर, नंदरामपुर बास धारूहेड़ा, भीमराव अंबेडकर कॉलोनी, आंकड़ा के दो-दो और चौधरीवाड़ा, संगवारी, ख़ासापुरा, बुडानी, सेक्टर-3 रेवाड़ी, मांड्याकला, सहादतनगर, औलाद व बावल से एक-एक केस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल को बनाया गया कोविड सेंटर

ठीक होने वाले 18 लोगों में से चार दुर्गा कॉलोनी, 2 सेक्टर-2 बावल और सेक्टर-1,खंडोडा, गोकलगढ़, तुर्कीयावास, कुतुबपुर, बासरोड धारूहेड़ा, रामगढ़, शांति नगर, सेक्टर-19, आदर्श नगर फतेहपुरी, महाराजा अस्पताल, भगवान सिंह कॉलोनी से एक-एक संबंधित है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग अभी तक 5575 सैंपल जांच के लिए हैं. जिनमें 5022 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और शेष 200 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिले भर में 859 नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं. वहीं 248 एक्टिव केसों में 9 विभिन्न अस्पतालों में व 31 जिला कोविड-19 में एडमिट है. जबकि 193 कोविड-19 मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं. डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 83 सैंपल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.