ETV Bharat / state

Panipat Crime News: खंड इसराना में युवक की हत्या के बाद शव को दफनाया, 3 दिन से लापता था मृतक

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 9:00 PM IST

youth murder in Panipat
पानीपत में युवक की हत्या

हरियाणा के पानीपत में एक युवक की हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है. शव को गांव के ही एक तालाब किनारे दफनाने की जानकारी मिली है. हत्या की वारदात 3 अगस्त की बताई जा रही है.

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में खंड इसराना में युवक की हत्या कर शव दफनाने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली है कि हत्या के बाद शव को गांव के ही तालाब किनारे दफनाया गया था. शव दफनाने के कुछ दिन बाद जब मिट्टी शव के ऊपर से हटी तो वारदात का खुलासा हुआ. यह देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. शव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकाला गया. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और सभी एविडेंस जुटाए गए. पुलिस ने श को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें: हथियार के बल पर कार व कैश की लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, यमुना नदी देखने के लिए गाड़ी से उतरा था पीड़ित

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता कर्मवीर सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से गांव परढाणा का रहने वाला है. 3 अगस्त की रात साढ़े 10 बजे उसका बेटा रिंकू NC मेडिकल कॉलेज में अपने छोटे भाई आशीष को मिलकर वापस घर लौट रहा था. वह बाइक (HR06AR-2706) पर सवार था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसकी कई जगहों पर तलाश भी की गई. लेकिन उसका जब कहीं कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसराना थाना में रिंकू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

रविवार को ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त हुई की गांव के तालाब किनारे पशु पालक पशु चरा रहे थे. तभी वहां कुत्ते जमीन खोद रहे थे. जिसके बाद पशुपालकों ने वहां जाकर देखा, तो शव का हाथ जमीन से बाहर निकला हुआ था. मृतक के कपड़े देखे तो पता चला की वह उनका बेटा रिंकू है.

मामले में पुलिस जुटी हुई है. पर अभी तक कोई भी जरूरी सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस अब रिंकू की कॉल डिटेल खंगाल रही है. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं , पुलिस अधीक्षक द्वारा CIA की तीनों टीमों को इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के आदेश दिए है. बलराज, एसएचओ, थाना इसराना

ये भी पढ़ें: Suicide In Panipat: 25 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, दो बच्चों की मां पर शादी का दबाव बनाने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.