ETV Bharat / state

हथियार के बल पर कार व कैश की लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, यमुना नदी देखने के लिए गाड़ी से उतरा था पीड़ित

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:48 PM IST

पानीपत में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों के कब्जे से कार को बरामद किया गया है.

Armed robbery in Panipat
पानीपत में लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में सीआईए वन टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि दोनों आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे. खबर है कि आरोपियों ने खोजकीपुर यमुना पुल पर यूपी निवासी से हथियार के बल पर कार व नकदी की लूट की थी. वारदात में शामिल आरोपी को यूपी के शामली से गिरफ्तार किया गया. महज 24 घंटे के भीतर ही नांगल बड़ौत यूपी निवासी आरोपी आर्यन को लूटी गई कार समेत गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: Suicide In Panipat: 25 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, दो बच्चों की मां पर शादी का दबाव बनाने का आरोप

जिसके बाद पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर वारदात के दूसरे आरोपी रोहित निवासी फुगाना मुजफ्फरनगर यूपी को भी उसके गांव से गिरफ्तार किया गया. CIA वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना बापौली में तयब अली निवासी बड़ौत यूपी ने पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया था कि 28 जुलाई को शाम करीब 4.45 बजे वह कार में अपनी मां, चाची और बहनों के साथ यूपी से समालखा की ओर आ रहा था.

रास्ते में गांव खोजकीपुर यमुना नदी के नए पुल पर पहुंचते ही उसने यमुना नदी देखने के लिए गाड़ी रोक ली थी. गाड़ी से उतरकर सभी आगे जाकर नदी देखने लग गए. जब तैयब अली गाड़ी के पास वापस आया तो अज्ञात युवक आए और उसके सिर पर पिस्तौल सटाकर गाड़ी की चाबी, पर्स दो मोबाइल फोन व गाड़ी छीनकर यूपी की तरफ फरार हो गए. पर्स में 40 हजार कैश था. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई. थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही सीआईए वन टीम अपने सभी सोर्स एक्टिव कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई. शनिवार देर शाम टीम को गुप्त सूचना मिली की दोनों आरोपी लूट की गई कार को यूपी के शामली में कार मैकेनिक की दुकान पर ठीक करवा रहे हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी आर्यन को गिरफ्तार किया.

उसका साथी आरोपी रोहित मौके से भागने में कामयाब हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी आर्यन अपनी बुआ के लड़के अभय से दो देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद लेकर आया था. अभय सहारनपुर का रहने वाला है. 28 जुलाई को आरोपी आर्यन व रोहित ने यमुना नदी के पुल के नदीक खेत में बैठकर शराब पीते हुए लूट की योजना बनाई. कुछ देर बाद पुल पर एक कार आकर रुकी तो दोनों आरोपी पिस्तौल के बल पर कार चालक की गाड़ी, नकदी और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: Suicide In Panipat: 62 वर्षीय पिता ने की आत्महत्या, बेटी के ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप

फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी रोहित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है और लूटी गई नकदी तथा वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किए जाएंगे. साथ ही आरोपी अभय और उसके एक साथी संदीप के ठिकानों का पता लगाया जाएगा. दोनों आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा. जिसके लिए आरोपी आर्यन को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.