ETV Bharat / state

पानीपत में प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने अपने ही पिता का किया कत्ल

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 12:39 AM IST

प्रॉपर्टी के लिए पानीपत में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. जिसके बाद आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया और रिमांड पर लिया.

Son murdered his own father for property in Panipat
Son murdered his own father for property in Panipat

पानीपत: तहसील कैंप के जवाहर नगर में बीते शुक्रवार की रात हुई बुजुर्ग गुरबचन सिंह की हत्या की वारदात का पर्दाफाश हुआ है. मृतक गुरबचन सिंह का बेटा इंदरजीत सिंह ही पिता का हत्यारा निकला. आरोपी से की गई शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि प्रॉपर्टी विवाद के कारण इंदरजीत सिंह ने अपने पिता की हत्या की थी.

गहनता से पूछताछ करने और वारदात में प्रयोग की बाइक और कृपाण बरामद करने के लिए आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पानीपत में प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने अपने ही पिता का किया कत्ल, देखें वीडियो

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात तहसील कैंप जवाहर नगर में बुजुर्ग गुरबचन सिंह की उसके घर पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि मरने से पहले घायल अवस्था में मृतक गुरबचन सिंह ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम को फोन द्वारा सूचना देकर सहायता मांगी थी.

उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर बाहर से ताला लगा कर चला गया था, लेकिन घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को ढूंढा गया और पूछताछ की गई और आरोपी ने हत्या की वारदात को कबूला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.