ETV Bharat / state

अस्पताल से कहां गायब हुए संत गोपालदास? परिजनों ने सरकार पर लगाए गुमशुदगी के आरोप

author img

By

Published : Feb 19, 2019, 11:06 PM IST

प्रदेश में एक नहीं दर्जनों बार आमरण अनशन करके सरकार को गौवंश को के लिए सख्त कानून बनाने पर मजबूर करने वाले संत गोपाल दास संदिग्ध परस्थितियों से गायब हो गए हैं. उनका इलाज पिछले 2 महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. मामले में परिजनों से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अस्पताल से गायब हुए संत

पानीपतः प्रदेश में एक नहीं दर्जनों बार आमरण अनशन करके सरकार को गौवंश को के लिए सख्त कानून बनाने पर मजबूर करने वाले संत गोपाल दास संदिग्ध परस्थितियों से गायब हो गए हैं. उनका इलाज पिछले 2 महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. मामले में परिजनों से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

haryana saint gopal das kidnapped
अस्पताल से गायब हुए संत

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते हुए गायब!
संत के पिता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोपाल दास गाय की दशा सुधारने के लिए सरकार के विरुद्ध बयानबाजी करते थे और क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है. इसलिए उन्हें नजर बंद किया गया है. गोपालदास के पिता ने आशंका जताई है कि सरकार के दिशानिर्देश पर उनके बेटे और संत गोपालदास को गायब किया गया है.

पूरा परिवार है परेशान
इस तरह अचानक संत के गायब होने से परिजन काफी परेशान हैं. परिवार गोपालदास की तलाश में धक्के खाने को मजबूर है. यही नहीं दिल्ली के मालवीय नगर विधायक के साथ गोपाल दास के पिता ने उनकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया है.

haryana saint gopal das kidnapped
पिता को लिखा था पत्र
तो कहां गायब हो गए संत?आपको बता दें कि कुछ महीने पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोहतक दौरे में भारी सुरक्षा के बीच संत गोपल दास रैली स्थल पर झोटा लेकर पहुंच गए थे. जिसके बाद से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोहतक जेल में डाल दिया था. जहां पर उनकी तबियत खराब होती चली गई थी और उसके बाद संत गोपाल दास कहां चले गए किसी को नहीं पता.
अस्पताल से गायब हुए संत

'2 महीने पहले मिले थे अपने बेटे से'
संत गोपाल दास के पिता शमेशर सिंह ने कहा कि वो आखिरी बार उन्हें 2 महीने पहले एम्स में मिले थे. मौन व्रत पर होने के कारण उन्होंने अपने हाथ से लिखा पत्र भी अपने पिता को दिया था. उनके पिता ने कहा कि प्रशासन और सरकार कहीं भी भेज सकती है.

सरकार को गोवंश बचाने के लिए सख्त कानून बनाने पर मजबूर करने वाला क्रांतिकारी गायब। 

गौ और गंगा के लिए सेकड़ो दिनों तक अनशन कर  सरकार को झुकने पर मजबूर करने वाला गायब। 


एंकर -- प्रदेश में एक नहीं दर्जनों बार अनशन और आमरण अनशन करके सरकार  को गोवंश को बचाने के लिए सख्त  कानून और प्रदेश भर में गोचरान भूमि खाली करवाने के लिए सरकार को मजबूर करने वाले संत गोपाल दास दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल से संदिग्ध परस्थितियों से गायब हो गए है ,संत के  गायब होने से परिजन काफी परेशान है परिवार गोपालदास की तलाश में धक्के खा रहे है  ,दिल्ली के मालवीय नगर  विधायक के साथ गोपाल दास के पिता  ने करवाया गोपालदास की गुमशुदगी का मामला दर्ज। गौपालदास के  पिता को आशंका है  सरकार के दिशानिर्देश पर गायब हो सकते हे गोपालदास। 

वीओ -- गाय और गंगा की दुर्दशा पर आवाज बुलंद करने वाले संत की हालत यह होगी शायद कोई  इसका  अंदाजा भी नहीं लगा सकता हैं ,पिछले कई महीनो से संत गोपला दास कहा चले गए हैं  इसका कुछ नहीं पता चल रहा हैं, गांव में उनके माता पिता काफी परेशान हैं कुछ महीने पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोहतक आगमन हुआ था और भारी सुरक्षा के बीच संत गोपल दास रैली स्थल पर झोटा लेकर गए थे ,तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोहतक जेल में डाल दिया था ,जहा पर उनकी तबियत खराब होती चली गई थी और उसके बाद संत गोपला दास कहा चले गए किसी को नहीं पता . 

वीओ --संत गोपाल दास के पिता शमेशर सिंह  ने कहा कि आखिरी बार उन्हें 2 महीने पहले एम्स में  मिला था ,मौन व्रत पर  होने के कारण उन्होंने  अपने हाथ से  लिखा पत्र भी अपने  पिता को दिया था, उनके पिता ने कहा कि प्रशासन और सरकार ही कही  भेज सकती है लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चला है बड़ा सवाल यह है कि संत गोपाल दास गाय की दशा सुधारने को लेकर सरकार के विरुद्ध बयानबाजी करते थे ,क्योकि  देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है इसलिए उन्हें नजर बंद किया गया है परिजनों के मुताबिक मामला पूरी तरह से संदेह के घेरे में हैं संत के परिजनों को अंदेशा हे की आमरण अनशन व् विरोध प्रदर्शन से घबराई सरकार उन्हें गयाब कर सकती हैं क्योकि गाय की दुर्दशा को लेकर संत आंदोलन करते आये हैं फिलहाल दिल्ली के मालवीय नगर विधायक के साथ मिलकर गोपालदास के पिता ने गोपालदास की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई हे , लेकिन सुरक्षा के बीच एम्स जैसे अत्याधुनिक हस्पताल से गायब होना जरूर सवालिया निशान उठता हे। 


बाइट - शमेशर सिंह पिता 
बाइट - शकुंतला देवी माता 

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/45f126def8d6559925950cd50da9db2620190219060905/81bb64719b18e133baa7278fe3c648fc20190219060905/7eb70a
6 files 
19-02-19 PANIPAT GAYAB SANT GOPAL DASS 3.wmv 
19-02-19 PANIPAT GAYAB SANT GOPAL DASS BYTE SHANKUTHLA DEVI 6.wmv 
19-02-19 PANIPAT GAYAB SANT GOPAL DASS 1.wmv 
19-02-19 PANIPAT GAYAB SANT GOPAL DASS BYTE SHMESHER SINGH 5.wmv 
19-02-19 PANIPAT GAYAB SANT GOPAL DASS 2.wmv 
19-02-19 PANIPAT GAYAB SANT GOPAL DASS 4.wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.