ETV Bharat / state

पानीपत के होटल से रोहतक के व्यक्ति का शव बरामद, किराए पर रह रहा था मृतक

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:18 PM IST

पानीपत के एक होटल से एक व्यक्ति का शव बरामद (Dead Body Found in Panipat) हुआ है. होटल में व्यक्ति किराए पर कमरे में रह रहा था. तीन दिन से होटल का कमरा न खुलने पर लोगों को शक हुआ. उसके बाद पुलिस को खबर दी गई.

man dead body found in Panipat
पानीपत के होटल से व्यक्ति का शव बरामद

पानीपत: पानीपत के एक होटल से शनिवार को व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. जब से व्यक्ति इस होटल में आया था, तभी से वो कमरे से बहुत कम बाहर निकलता था. जब होटल में लोगों को कमरे से बदबू आने लगी, तो कमरे के अंदर खिड़की से देखा गया तो शव पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें: Murder In Panipat: पानीपत में 'अतीक अहमद' के हत्यारे गिरफ्तार, जानिए कैसे दिया था वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के मुताबिक, पानीपत में बिशन स्वरूप कॉलोनी में अंबिका होटल में एक व्यक्ति 21 मई से किराये पर रह रहा था. कमरा बुक करवाने के लिए उसने अपनी आईडी भी होटल में जमा करवाई थी. जिसके अनुसार उसकी पहचान हेमकरण निवासी बहाली रोहतक के रूप में हुई है. अंबिका होटल के मैनेजर ने बताया कि जब से ये व्यक्ति होटल में आया था. तभी से ये अंदर ही रहता था. कमरे से बहुत कम बाहर निकलता था.

होटल मैनेजर ने बताया कि मृतक हेमकरण से मिलने यहां पर दो व्यक्ति आते रहते थे. वो इसे खाना और पैसे तथा शराब देकर जाते थे. पिछले तीन दिनों से वो दोनों भी यहां नहीं आ रहे थे. मैनेजर के मुताबिक आज सुबह जब कमरे से बदबू आने लगी तो, उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा. जिससे पता लगा कि अंदर व्यक्ति का शव पड़ा है. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और अंदर आकर देखा तो व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में था. सारे रूम में भी खून बिखरा पड़ा था.

होटल मैनेजर ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. इसके बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पूरे कमरे की तलाशी लेकर जरूरी साक्ष्य जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच करनी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मां के डांट लगाने पर नाबालिग ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, घर में मच गया कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.