ETV Bharat / state

पानीपत के सुशील गुलिया प्रो-कबड्डी लीग में दिखा रहे दमखम, इनके गांव को कहा जाता है कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:26 PM IST

प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 में पानीपत जिले के छह खिलाड़ी खेल रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी एक ही गांव बुड़शाम के रहने वाले हैं. इनमें से एक खिलाड़ी का नाम है सुशील गुलिया (Sushil Gulia Kabaddi player). जिनको इस साल जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) में खेलने का मौका मिला है.

Sushil Gulia Kabaddi player

पानीपत: प्रो-कबड्डी लीग की (Pro Kabaddi League) शुरूआत 22 दिसंबर 2021 से हो चुकी है. प्रो कबड्डी 2021 में पानीपत के छह खिलाड़ी दांव पेंच लगाते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि सभी छह खिलाड़ी बुड़शाम गांव के ही रहने वाले हैं. इनमें तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले भी प्रो कबड्डी में अपनी धाक जमा चुके हैं. इनमें से एक का नाम है सुशील गुलिया (Sushil Gulia Kabaddi player). ये बुड़शाम गांव (Budsham village of haryana) के रहने वाले हैं.

दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग के लिए इनका चयन हुआ है. सुशील स्कूल जाने के दौरान रोज गांव में लोगों को कबड्डी खेलते देखता था, जिसके बाद खुद कबड्डी खेलना शुरू कर दिया. 22 साल के सुशील को इस साल जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) में खेलने का मौका मिला है. सुशील एक रेडर हैं. सुशील की ताकत उनकी डू और डाई रेड है, जिससे वह खेल का रुख बदल देते हैं. सुशील गुलिया के सगे भाई सोमबीर भी इस लीग का हिस्सा हैं. इस बार दोनों एक साथ प्रो कबड्डी में खेलेंगे. सोमबीर गुलिया पुनेरी पलटन की तरफ से खेल रहे हैं.

Sushil Gulia Kabaddi player
सुशील गुलिया

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव को कहा जाता है कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री, यहां के 16 प्लेयर खेल चुके हैं प्रो कबड्डी लीग

बता दें कि, पानीपत का बुड़शाम गांव कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री कहा जाता है. शाम होते ही इस गांव के युवा और बच्चे, बूढ़े सब कबड्डी के ग्राउंड की तरफ रुख कर लेते हैं. सुशील गुलिया ने बातचीत करते हुए बताया कि यहां का हर एक बड़ा बुजुर्ग कोच है. यहां के सभी बुजुर्ग कबड्डी का तजुर्बा रखते हैं. ग्राउंड में खेलते हुए क्या गलती की सब कुछ नोट करके खिलाड़ी को बताते हैं. जिससे खिलाड़ी अपना गलती को सुधार कर अपने आप को और बेहतर बनाने का प्रयास करता है.

Sushil Gulia Kabaddi player
सुशील गुलिया

पहली बार गांव बुड़शाम के छह खिलाड़ियों को एकसाथ प्रो कबड्डी में चुना गया है. इनमें रोहित गुलिया का हरियाणा स्टीलर्स, मोनू बिनवाल पटना पाइरेट्स, सोमबीर गुलिया पुनेरी पलटन, सुशील गुलिया जयपुर पिंक पैंथर्स, सौरभ गुलिया पटना पाइरेट्स और साहिल गुलिया तेलगू टाइटन की ओर से खेलेंगे. रोहित गुलिया सीजन-5 से लगातार खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल



हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंEtv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.