ETV Bharat / state

Para Asian Games 2023: पैरा एशियन गेम्स में हरियाणा की एकमात्र महिला खिलाड़ी दिखाएंगी दमखम, 2 बच्चों की मां हैं दिव्यांग सुमन

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 12:17 PM IST

Para Asian Games 2023 पैरा एशियन गेम्स में वेटलिफ्टिंग में सुमन हरियाणा की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं. पैरा एशियन गेम्स में वेटलिफ्टिंग में सुमन 22 अक्टूबर को दमखम दिखाएंगी. परिवार और गांव वालों को सुमन से इस प्रतियोगिता को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं. (Asian Para Games Suman weightlifting in para asian games)

Panipat athlete Suman in Para Asian Games
रा एशियन गेम्स में हरियाणा की एकमात्र महिला खिलाड़ी सुमन

Panipat athlete Suman

पानीपत: 2023 के एशियन गेम्स में देश के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया. अब 22 अक्टूबर से चीन में पैरा एशियन गेम्स की शुरुआत हो रही है. इन गेम्स में पानीपत के सिवाह गांव की बहू सुमन का पैरा एशियन गेम्स में अपना जौहर दिखाएगी. पैरा एशियन गेम्स में सुमन का वेटलिफ्टिंग में चयन हुआ है. सुमन का पैरा एशियाई गेम्स में चयन होने के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है और सुमन के घर बधाई देने आने वालों का तांता लगा हुआ है. परिवार को सुमन से पूरी उम्मीद है कि वो देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर ही वापस लौटेगी. सुमन हरियाणा से पैरा एशियाई गेम्स में भाग लेने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी है.

वॉलीबॉल छोड़कर चुना वेटलिफ्टिंग: सुमन ने 2021 में वेट लिफ्टिंग की तैयारी करना शुरू किया था. लेकिन, सुमन की मेहनत और लगन की वजह से वह बहुत की कम समय में इस मुकाम पर पहुंच गई. एशियन गेम्स में चयन हुआ है. सुमन पानीपत से चीन के लिए रवाना हो गई हैं. 22 अक्टूबर को सुमन एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी.

Panipat athlete Suman
हरियाणा के पानीपत की रहने वाली समुन के नाम कई उपलब्धियां.

पति ने बढ़ाया हौसला: फोन पर हुई बातचीत में समुन ने बताया कि पति प्रदीप का साथ मिलने से कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिली. सुमन शुरुआत में वॉलीबॉल गेम खेलती थी. करीब तीन साल तक वॉलीबॉल का गेम खेला और गोल्ड मेडल के साथ कई मेडल भी जीते. एक दिन वह अपने पति प्रदीप के साथ वॉलीबॉल कॉम्पिटिशन में गई थी, जब सुमन के पति ने उससे वेट उठवा कर देखा तो पहली बार में उसने काफी वेट उठा लिया. तभी प्रदीप को एहसास हुआ कि वह वेट लिफ्टिंग में नए आयाम स्थापित कर सकती है और बहुत आगे तक बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर लौटी कबड्डी टीम की कप्तान रितु गुलिया का भव्य स्वागत, पानीपत में है ससुराल

पैरा एशियन गेम्स में हरियाणा से एकमात्र खिलाड़ी: सुमन के पति प्रदीप बताते हैं कि जब सुमन से वेट उठा कर देखा तो पहली बार में ही उसने बड़ा वेट उठा लिया. जिसके बाद सुमन के पति ने सुमन को गांव के ही जिम में ही ट्रेनिंग करवाना शुरू कर दिया. लगातार बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए कोच को भी लगा कि आने वाला समय कुछ बेहतर होने वाला है तो सुमन की लगन के साथ वह भी उसका साथ देते चले गए. जिम में मात्र अकेली महिला सुमन ही प्रैक्टिस करती है. पैरा एशियाई गेम में हरियाणा को रिप्रेजेंट करने वाली भी वह अकेली महिला खिलाड़ी बनी है.

2 बच्चों की मां हैं दिव्यांग सुमन: बता दें कि सुमन गृहणी हैं और वह पैरों से दिव्यांग हैं. सुमन 2 बच्चों की मां भी हैं. सुमन शुरुआत में अपना सिलाई सेंटर भी चलती थी और दूसरी बच्चियों को भी सिलाई की ट्रेनिंग देती थी. इसी के साथ-साथ उन्होंने अपना खेलों में करियर चुना और अब अपनी मेहनत के बल पर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Exclusive Interview: एशियन गेम्स में गोल्ड के बाद एक बार फिर ओलंपिक में स्वर्ण पर रहेगी नीरज चोपड़ा की नजर

Last Updated : Oct 18, 2023, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.